Barabanki:  शिक्षक बना जल्लाद, दसवीं के छात्र को पीट-पीटकर तोड़ दिया हाथ, पिता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Barabanki:

बाराबंकी में दसवीं के छात्र को शिक्षक ने सवाल का जवाब न देने पर बेरहमी से पीटा, हाथ टूटा। पिता ने आरोपी टीचर पर कार्रवाई की मांग की।

Barabanki

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

ज़िले के सतरिख थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जनपद इंटर कॉलेज हरख में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र को महज़ सवाल का सही जवाब न देने पर शिक्षक ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया। पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

क्या है पूरा मामला?

ग्राम करौंदी खुर्द निवासी मोहम्मद इस्लाम ने सतरिख पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद उमर जनपद इंटर कॉलेज हरख में कक्षा 10 का छात्र है।

24 सितम्बर 2025 की सुबह करीब 9 बजे कक्षा में अध्यापक रविंद्र राय ने छात्र उमर से सवाल पूछा। उमर ने पहले सवाल का तो सही जवाब दे दिया लेकिन दूसरा सवाल नहीं बता सका। इसी पर गुस्साए शिक्षक ने छात्र को गालियां देना शुरू कर दिया और उसे जमीन पर गिराकर डंडे, लात और घूसों से बेरहमी से पीट डाला।

 

हाथ टूटा, शरीर पर गहरी चोटें

छात्र उमर की चीखें सुनकर अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे और किसी तरह आरोपी अध्यापक के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया। परिजनों ने घायल छात्र को तुरंत जिला अस्पताल बाराबंकी पहुंचाया। एक्स-रे जांच में छात्र के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, साथ ही उसके पेट और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें पाई गईं।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

 

बच्चा दहशत में, स्कूल जाने से डर रहा

घटना के बाद से पीड़ित छात्र मोहम्मद उमर मानसिक रूप से भी दहशत में है। वह स्कूल जाने से कतरा रहा है और लगातार सहमा हुआ महसूस कर रहा है।

 

पिता ने लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित के पिता मोहम्मद इस्लाम ने सतरिख थाने में तहरीर देकर आरोपी अध्यापक रविंद्र राय पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मेडिकल रिपोर्ट भी केस में शामिल की गई है।

DIOS ने घटना की जानकारी से किया इंकार 

इस संबंध में विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने कहा कि “घटना की जानकारी मुझे नहीं है। शिकायत आने पर जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”


 

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

और पढ़ें

error: Content is protected !!