Barabanki:  छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अवैध तमंचा-कारतूस बरामद

Barabanki:

बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान वांछित आरोपी शमशाद गिरफ्तार। अवैध तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद, आरोपी पर गंभीर आरोप दर्ज।

Barabanki

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

बाराबंकी ज़िले के थाना देवा क्षेत्र में पुलिस और वांछित अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ा खुलासा हुआ है। शुक्रवार रात पुलिस ने शमशाद पुत्र मुर्तजा, निवासी ग्राम धौरमऊ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शमशाद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार और नकदी भी बरामद की है।

 

कैसे हुई मुठभेड़?

26 सितम्बर 2025 की रात थाना देवा पुलिस टीम इलाके में गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना देवा में दर्ज मुकदमे का वांछित आरोपी शमशाद कहीं जाने की फिराक में अपने गांव से निकला है। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की और ग्राम बेसखा से बड़ा ताल जाने वाले मार्ग पर चेकिंग शुरू की।

थोड़ी देर बाद संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी शमशाद ने भागने की कोशिश की और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे शमशाद के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।

 

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने मौके से शमशाद को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से मिला:

  • एक अदद अवैध तमंचा (.315 बोर)
  • दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस (.315 बोर)
  • ₹350 नगद
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

 

 

गंभीर आरोपों में था वांछित

आरोपी शमशाद का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। 25 सितम्बर 2025 को उसने मुकदमे के वादी की पुत्री के साथ घर में घुसकर गलत काम करने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं, उसने पीड़िता और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी।

 

पुलिस की सख्ती से बढ़ा अपराधियों में खौफ

देवा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर भरोसा और मजबूत हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


 

 

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!