Barabanki
“दरियाबाद थाना क्षेत्र, बाराबंकी में फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने पर पुलिस ने दस युवकों का शांतिभंग में चालान किया। पुलिस ने जनता से अफवाह न फैलाने की अपील की।”

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाना दस युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले दस लोगों का शांतिभंग में चालान किया।
क्षेत्र में अफवाह फैलने से मची हलचल
दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार 25 सितंबर की रात कई गांव से ड्रोन उड़ने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर जब पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की तो दी गई सूचना फर्जी पाई गई।
पुलिस की कार्रवाई और युवकों की गिरफ्तारी
स्थानीय पुलिस ने खुचकीपुर, इमलिहा, मथुरानगर, मेड़ई का पुरवा आदि गांवों में ड्रोन उड़ने की फर्जी अफवाह फैलाने के आरोप में राजू मिश्रा, अर्पित, जुबेर सहित दस लोगों को पकड़कर थाने ले आई।
अफवाह के कारण हुई परेशानियाँ
दरियाबाद थाना प्रभारी मनोज सोनकर ने बताया कि क्षेत्र में फर्जी ड्रोन उड़ने और चोर देखने जैसी अफवाह बहुत तेजी से फैलाई जा रही है। जिससे लोग रात-रात जागने पर मजबूर है। कई बार लोग किसी रिश्तेदारी में आएं लोगों को भी पीट दे देते हैं। ऐसे में ही आज शुक्रवार को पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया है।
थाना प्रभारी श्री सोनकर ने बताया कि ड्रोन की फर्जी अफवाह फैलाने वाले दस लोगों के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया गया है। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि ड्रोन जैसी कोई चीज नहीं है फर्जी अफवाह न फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस 10 व्यक्तियों का धारा 126/135/170 BNSS में चालान किया गया।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: इधर खाते में आई लाखों की रकम, उधर दरवाज़े पर पुलिस ने दी दस्तक; कमीशन की लालच में बुरा फंसे दंपति, पढ़ें पूरा मामला
-
Barabanki: खेत में शौच के लिए गई युवती से छेड़छाड़ का प्रयास, विरोध पर धारदार वस्तु से काट दिया हाथ; अस्पताल में भर्ती
-
Barabanki: गुजरात कमाने गए युवक की संदिग्ध मौत, आरोपियों पर FIR में हीलाहवाली से भड़के ग्रामीण, चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















