Barabanki: फुटपाथ पर पटरी दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण से लग रहा जाम, स्कूली बच्चे और राहगीर परेशान 

Barabanki:

“टिकैतनगर बाराबंकी में भगत सिंह पार्क के पास फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण और रोड जाम की समस्या जारी। स्थानीय बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल।”

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

टिकैतनगर की आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से बने भगत सिंह पार्क के सामने और बगल में पटरी दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अवैध कब्जा किया गया है। पार्क की पुलिया से लेकर बस स्टॉप तक दोनों तरफ यह अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है।

अवैध कब्जे के कारण ई-रिक्शा और ऑटो चालक फुटपाथ पर अपने वाहन खड़ा नहीं कर पा रहे हैं और सड़क पर वाहन खड़े होने से लगातार जाम लगता है। इस जाम के कारण राहगीरों और स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जाम के चलते ही कुछ महीनों पहले एक दुखद घटना भी हुई, जब दो मासूम बच्चियां पार्क में खेलने के लिए जा रही थीं। फुटपाथ पर जगह न होने के कारण सड़क पर चल रही बच्चियों में से एक वाहन की टक्कर से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। यदि फुटपाथ खाली होता या अवैध अतिक्रमण नहीं होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।

स्थानीय लोग और किराये पर दुकान चलाने वाले व्यवसायी भी अतिक्रमण से परेशान हैं। वहीं, अवैध कब्जा करने वाले दुकानदार बिना किसी शुल्क के मनमानी ढंग से दुकान चला रहे हैं। इससे नियमों का पालन करने वाले 2000-5000 रुपए तक किराया देने वाले अन्य व्यवसायी परेशान हो रहे हैं और बेरोज़गार बढ़ रहे हैं।

नगर पंचायत टिकैतनगर और जिम्मेदार अधिकारी अब तक भगत सिंह पार्क के पास अतिक्रमण हटाने में नाकाम रहे हैं। जिम्मेदारों पर यह प्रश्न उठता है कि क्या पार्क की सुंदरता बढ़ाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे या अवैध गुमटियों और तिरपालों के कब्जे को छोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

 

रिपोर्ट – आफताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!