Barabanki:
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने 10 अक्टूबर 2025 को देवा मेला-2025 के चादर अर्पण कार्यक्रम के कारण बाराबंकी में स्थानीय अवकाश घोषित किया। जानें पूरा विवरण।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के प्रशासक शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2025 का देवा मेला 8 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसके तहत सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता हाजी कुर्बान अली शाह की मजार पर चादर अर्पण समारोह अब 11 अक्टूबर के स्थान पर 10 अक्टूबर, 2025 (शुक्रवार) को आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि चादर अर्पण कार्यक्रम के अवसर पर मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट ऑर्डर्स (संशोधित) 1981, पैरा-247 (सी) के अनुसार स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इससे पहले 11 अक्टूबर को निर्धारित अवकाश अब 10 अक्टूबर, 2025 के लिए संशोधित किया गया है।
देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति, बाराबंकी द्वारा आयोजित यह मेला धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ-साथ यातायात और सुरक्षा नियमों का पालन करें।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: इधर खाते में आई लाखों की रकम, उधर दरवाज़े पर पुलिस ने दी दस्तक; कमीशन की लालच में बुरा फंसे दंपति, पढ़ें पूरा मामला
-
Barabanki: गुजरात कमाने गए युवक की संदिग्ध मौत, आरोपियों पर FIR में हीलाहवाली से भड़के ग्रामीण, चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोप में FIR, तस्करों के पास मिला सरकारी कैटल कैचर वाहन, मचा बवाल
-
Barabanki: खेत में शौच के लिए गई युवती से छेड़छाड़ का प्रयास, विरोध पर धारदार वस्तु से काट दिया हाथ; अस्पताल में भर्ती
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















