अखिलेश
अखिलेश के अपमान पर फिर खौला ‘जवानी कुर्बानी गैंग’ का खून, एसपी से मिलकर कार्रवाई की करी मांग, तस्वीर में जोश देख लोगो ने दिलाई 2019 की घटना की याद। पढ़ें पूरा मामला।
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया में की गई अभद्र टिप्पणी ने एक बार फिर जवानी कुर्बानी गैंग (स्थानीय सपा नेताओं) का खून खौला दिया। मंगलवार को एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग कर बाहर निकलते ही कैमरे की ओर पोज देते हुए फोटोशूट कराया और गर्व से तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी। फिर क्या था — लोग 2019 की यादें ताज़ा करने लगे और तंज कसने का सिलसिला शुरू हो गया।
‘दिल्ली’ की तस्वीर ने ‘बाराबंकी’ में मचाया बवाल
सोमवार को दिल्ली में हुए प्रदर्शन के दौरान अखिलेश यादव की बैरिकेडिंग फांदते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली गई, जिस पर ठाकुर अतुल कुमार सिंह नाम के युवक ने आपत्तिजनक शब्द लिख दिए।
इसके बाद सपा के दिग्गज नेता — पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई, प्रदेश सचिव लल्लन वर्मा, जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, जिला महासचिव हिमांशु यादव समेत कई अन्य नेता — एसपी ऑफिस पहुंचे और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अपमान से भावनाएं आहत होंने की दुहाई देकर शिकायत दर्ज कराई।
तस्वीरें देख लोगो को याद आई 2019 की ‘जवानी कुर्बानी’
सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन की तस्वीर वायरल हुई तो लोगों ने 2019 का वह वाकया याद दिलाया जब आज़मगढ़ लोकसभा चुनाव में अखिलेश के खिलाफ भोजपुरी स्टार निरहुआ मैदान में थे।
तब एक ‘गोदी मीडिया’ पत्रकार ने अखिलेश को लेकर टोटी चोर और दारूबाज जैसे शब्द लिखे थे।

उस समय भी जवानी कुर्बानी गैंग ने नगर कोतवाली में पत्रकार आलोक शुक्ला जोरदार के ख़िलाफ़ जोरदार प्रदर्शन कर FIR दर्ज कराई थी। फोटोशूट तब भी हुआ था और मीडिया व सोशल मीडिया पर साझा कर अखबारों में खबरें भी छपवाई गईं थीं।
‘गर्म खून’ के ठंडे पड़ने की कहानी
हालांकि कहानी में ट्विस्ट यह था कि कुछ समय बाद ही जवानी कुर्बानी गैंग का उबाल मारता गर्म खून ठंडा भी पड़ गया। जिसके बाद गुपचुप तरीके से गोदी मीडिया के पत्रकार से समझौता कर शिकायत वापस ले ली गई। मतलब, जिन शब्दों पर जवानी कुर्बानी गैंग ने बवाल मचाया था, आखिर में उन्हीं आपत्तिजनक शब्दों’ पर ख़ुद अपनी मोहर भी लगा दी गई।

जोश देख लोगो ने दिलाई 2019 की घटना की याद
अब, छह साल बाद अखिलेश के अपमान पर एक बार फिर जवानी कुर्बानी गैंग का ख़ून घाघरा नदी की तरह पूरे उफान पर है। 2019 की तरह इस बार भी भावनाएं आहत होने का स्वांग रचाते हुए विरोध प्रदर्शन और फोटो सेशन का दौर शुरू हो गया है।
फ़र्क बस इतना है कि इस बार जनता 2019 का पुराना रिकॉर्ड भूली नहीं है। सोशल मीडिया पर पुराने स्क्रीनशॉट और किस्से घूम रहे हैं, लोग सवाल पूछ रहे हैं — क्या 2019 की तरह इस बार भी FIR, फोटोशूट, फिर समझौता वाली स्क्रिप्ट दोहराई जाएगी क्या?
रिपोर्ट: — कामरान अल्वी

यह भी पढ़ें..
-
UP News: “चल हट, भाग यहां से”, बीच सड़क दिखा सत्ता का घमंड, भाजपा MLC के बेटे की ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी, देखे वायरल Video
-
UP News: डीएम की Zoom मीटिंग में पोर्न वीडियो चलने से हड़कंप, महिला अधिकारी मीटिंग छोड़कर भागी, FIR दर्ज
-
UP News: दिन में राखी बंधवाई, रात में 14 साल की चचेरी बहन से रेप और हत्या, क्राइम पेट्रोल देखकर मिटाए वारदात के निशान, लेकिन एक गलती ने….
-
बाराबंकी: हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग पर चलेगा बाबा का बुलडोजर! SDM ने जारी किया आदेश, मचा हड़कंप
-
UP News: सगी मां के साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म करता था कलयुगी बेटा, तंग आकर मां ने धारदार हथियार से कर दी हत्या
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















