Barabanki
Barabanki: पत्नी से विवाद के बाद पति ने उठाया आत्मघाती कदम, कीटनाशक खाने से बिगड़ी हालत, डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा उपचार

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तालगांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां घरेलू कहासुनी के बाद एक युवक ने आवेश में आकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। युवक की पहचान सुभाष (27 वर्ष) पुत्र बालक राम के रूप में हुई है। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने में कामयाब रही।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, सुभाष का मंगलवार (आज) को अपनी पत्नी से किसी मामूली घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आवेश में आकर सुभाष ने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया।
जैसे ही परिजनों को इस घटना का पता चला, वे घबरा गए। बिना समय गंवाए, उन्होंने तुरंत सुभाष को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया।
डॉक्टरों ने बचाई जान, हालत स्थिर
सीएचसी फतेहपुर में डॉक्टरों ने तत्काल सुभाष का प्राथमिक उपचार शुरू किया। डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बाद सुभाष की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है, और मरीज की लगातार निगरानी की जा रही है। यदि आवश्यकता पड़ी तो उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया जा सकता है।

इस घटना के बाद सुभाष के परिवार में हड़कंप मच गया था। परिजन काफी परेशान थे, लेकिन डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू करने और हालत सामान्य बताने पर उन्हें कुछ राहत मिली। गांव के कई लोग भी सुभाष का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे।
मानसिक तनाव और घरेलू विवादों पर गंभीर होने की अपील
सीएचसी फतेहपुर के डॉक्टरों ने बताया कि कीटनाशक के सेवन से शरीर पर गंभीर और तेज असर होता है, लेकिन समय रहते मरीज को अस्पताल लाया गया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने यह भी अपील की कि ऐसे मामलों में मानसिक तनाव और घरेलू विवादों को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने परिवारों को सलाह दी कि वे विवादों को बातचीत से सुलझाने का प्रयास करें और जरूरत पड़ने पर पेशेवर मदद लें।
पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन घटना के बाद से गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट: हरीश कुमार

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: मनसा देवी भगदड़ में जिले के एक श्रद्धालु की दर्दनाक मौत, 3 महिला श्रद्धालु घायल; CM योगी ने ₹2 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा की
-
Barabanki: चोरी छिपे ‘लव मैरिज’ कर नई पत्नी के साथ रह रहा था मेडिकल स्टोर संचालक, भनक लगते ही पत्नी ने मार दी ‘रेड’, जमकर हुई मारपीट; फूटा प्रेमिका का सिर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
-
Barabanki: मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग का बड़ा एक्शन, सरस्वती स्वीट्स की ₹10 हजार की नमकीन नष्ट, फतेह फ्लोर मिल का ₹6.76 लाख का मैदा सीज।
#बाराबंकी, #फतेहपुर, #तालगांव, #कीटनाशक सेवन, #घरेलू विवाद, #आत्महत्या का प्रयास, #सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, #सीएचसी फतेहपुर, #क्राइम न्यूज़, #उत्तर प्रदेश, #हिंदी समाचार, #Barabanki News
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
793
















