Barabanki: मंत्री एके शर्मा की टिप्पणी पर भड़के वैश्य-व्यापारी, इस्तीफे की मांग को लेकर निकाला आक्रोश मार्च

Barabanki बाराबंकी में मंत्री एके शर्मा की टिप्पणी पर वैश्य-व्यापारी समाज का फूटा गुस्सा। टिकैतनगर में पैदल मार्च निकालकर इस्तीफे की मांग, 'अमर्यादित भाषा' पर जताया कड़ा विरोध।

 

बाराबंकी में मंत्री एके शर्मा की टिप्पणी पर वैश्य-व्यापारी समाज का फूटा गुस्सा। टिकैतनगर में पैदल मार्च निकालकर इस्तीफे की मांग, ‘अमर्यादित भाषा’ पर जताया कड़ा विरोध।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा वैश्य समाज और व्यापारी वर्ग को लेकर की गई कथित अभद्र टिप्पणी पर प्रदेशभर में आक्रोश फैल गया है। इसी क्रम में रविवार को बाराबंकी के आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए व्यापारियों ने मंत्री एके शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की।
‘अमर्यादित भाषा’ पर फूटा गुस्सा
यह विरोध मार्च नगर पंचायत के मुख्य चौराहे से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला महामंत्री राजेश शर्मा ‘फक्कड़’ और जिला उपाध्यक्ष रंजीत वैश्य ने किया।
जिला महामंत्री राजेश शर्मा ‘फक्कड़’ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत्री जैसे उच्च पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी अमर्यादित भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापारी समाज मंत्री की टिप्पणी का कड़ा विरोध करता है और जब तक मंत्री सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
इस मौके पर व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी और स्थानीय व्यापारी भारी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में मंत्री के इस्तीफे की मांग दोहराई। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विधानसभा दरियाबाद प्रभारी ब्रज किशोर सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सोनी, संरक्षक डॉ. सियाराम सोनी, नगर मंत्री ओम प्रकाश शर्मा उर्फ सोनू, नगर उपाध्यक्ष मानस सोनी उर्फ छोटे, राहुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, मुन्ना राईन, महामंत्री सुनील मौर्या, उपाध्यक्ष याकूब नेता, मीडिया प्रभारी अंकुर यज्ञ सैनी, राजेंद्र धीरेंद्र शुक्ला, रजत गुप्ता, श्याम बाबू वैश्य, श्याम सुंदर कसेरा, उपेंद्र मिश्रा, रामजी, बबलू सोनी, आदर्श गुप्ता, विशाल कश्यप, मोहम्मद रईस और राहुल गुप्ता सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Barabanki बाराबंकी में मंत्री एके शर्मा की टिप्पणी पर वैश्य-व्यापारी समाज का फूटा गुस्सा। टिकैतनगर में पैदल मार्च निकालकर इस्तीफे की मांग, 'अमर्यादित भाषा' पर जताया कड़ा विरोध।

व्यापारियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि मंत्री एके शर्मा द्वारा जल्द माफी नहीं मांगी जाती है, तो उनके आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यह मामला प्रदेश की राजनीति में गर्माहट लाने वाला साबित हो रहा है, क्योंकि व्यापारी वर्ग ने मंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
रिपोर्ट – आफताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!