Barabanki: CM योगी के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां! सरकारी जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, राजस्व व पुलिस प्रशासन बेबस

Barabanki सीएम योगी के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, सरकारी जमीन पर कब्जा

 

बाराबंकी में CM योगी के निर्देशों की धज्जियां! मुबारकपुर में सरकारी जमीन पर भूमाफिया संतोष कुमार का अवैध कब्जा जारी, राजस्व-पुलिस प्रशासन बेबस। जानें पूरा मामला।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
एक ओर जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने और भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं, वहीं राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में उनके इन निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ताजा मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर मजरे गदिया का है, जहाँ एक सरकारी जमीन पर भूमाफिया किस्म के लोग धड़ल्ले से अवैध निर्माण करा रहे हैं, और प्रशासन इस पर लगाम कसने में नाकाम दिख रहा है।
पूर्व सैनिक ने की शिकायत, भूमाफिया ने जारी रखा निर्माण
ग्राम मुबारकपुर मजरे गदिया के निवासी पूर्व सैनिक नवमी लाल ने जिलाधिकारी बाराबंकी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उनके गांव की गाटा संख्या 2057 और 2058 राजस्व अभिलेखों में ग्राम समाज के नाम दर्ज है। इसके बावजूद, संतोष कुमार (पुत्र राम आसरे), प्रांशु (पुत्र संतोष कुमार) और उषा देवी (पत्नी संतोष कुमार) दिनांक 25 जुलाई 2025 से इस सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करवा रहे हैं।
ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सदर से भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नाप-जोख की और अवैध निर्माण को रुकवा दिया था। लेकिन, लेखपाल के जाते ही दबंगों ने फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

पुलिस का दखल भी बेअसर, राजस्व कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप
जब ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली से शिकायत की, तो पुलिस ने एक बार फिर निर्माण रुकवा दिया। अगले दिन, थाना समाधान दिवस में संतोष कुमार आदि को बुलाया गया और उन्हें अवैध कब्जा व निर्माण से रोका गया था।
इन सब के बावजूद, संतोष कुमार कुछ स्थानीय सामंतों के साथ मिलकर रविवार (छुट्टी के दिन) सुबह 6:00 बजे से ही 8-10 मजदूर और मिस्त्री लगाकर उक्त सरकारी भूमि पर पक्का निर्माण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसीलदार और तहसील के राजस्व कर्मचारियों को भी दी, लेकिन अभी तक कोई भी सरकारी भूमि पर हो रहे इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा।

Barabanki सीएम योगी के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, सरकारी जमीन पर कब्जा

राजस्व कर्मियों का तो यहां तक कहना है कि “दिनांक 25 जुलाई को रुकवा दिया गया था, अब बार-बार उसे रोकने की कोई जिम्मेदारी नहीं है।” इससे भूमाफियाओं की राजस्व कर्मियों से मिलीभगत साफ झलकती है। पुलिस ने आज भी शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मौके पर जाकर काम रुकवाया था, लेकिन पुलिस के जाते ही भूमाफियाओं ने फिर से निर्माण जारी रखा।
फर्जी बैनामा और CM के निर्देशों का खुला उल्लंघन
पीड़ित पूर्व सैनिक का आरोप है कि भूमाफिया संतोष कुमार आदि सरकारी जमीन का कूटरचित, जाली और फर्जी बैनामा मनीष कुमार (पुत्र सत्रोहन) से कराने की बात बता रहे हैं। जबकि, किसी भी सरकारी जमीन को खरीदना या बेचना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इसके बावजूद, भूमाफियाओं के विरुद्ध न तो कोई एफआईआर दर्ज हुई है, और न ही अवैध कब्जा या निर्माण हटाया गया है। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने और भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।
यह मामला बाराबंकी में प्रशासनिक उदासीनता और भूमाफियाओं के बढ़ते हौसलों को दर्शाता है, जहाँ राजस्व और पुलिस प्रशासन, मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेशों के बावजूद, बेबस नजर आ रहा है। अब देखना यह होगा कि इस शिकायत पर जिला प्रशासन कब तक सक्रिय होकर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाता है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!