
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव से सोमवार को अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहस्यमय तरीके से लापता हुए तेल कारोबारी आजम शुक्रवार को 86 घंटे बाद नाटकीय ढंग से सकुशल लौट आए हैं। कुर्सी थाने पहुंचे आजम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या करने का मन बना लिया था, लेकिन रास्ते में मिले दो लोगों के समझाने के बाद उनका इरादा बदल गया।
क्या था मामला?
बहरौली गांव निवासी आजम का गांव के बाहर घर और उससे सटा एक तेल का कारखाना है। सोमवार देर शाम वह अपनी पत्नी और पांच बच्चों— गुफरान (12), उमैरा (10), हुमैमा (8), अम्मे (3) और उम्मे (1) — को लेकर घर से कहीं चले गए थे। घर में उनका और उनकी पत्नी का मोबाइल फोन मिलने के बाद अनहोनी की आशंका से परेशान परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
पुलिस भी लापता कारोबारी के परिवार की लोकेशन का पता लगाने में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें आजम को एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाते और लखनऊ की ओर जाते देखा गया था।
86 घंटे बाद वापसी और चौंकाने वाला खुलासा
करीब 86 घंटे बाद, शुक्रवार दोपहर दो बजे आजम अपने पूरे परिवार के साथ कुर्सी थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 20 लाख रुपये का कर्ज न चुका पाने से बेहद परेशान थे। कर्जदारों के लगातार तकादे से तंग आकर ही उन्होंने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने का मन बना लिया था।

इसी इरादे से वह परिवार के साथ अपने माल वाहन (पिकअप) में सवार होकर निकले थे। वह कुर्सी से होते हुए महमूदाबाद, सीतापुर, गाजियाबाद और दिल्ली तक पहुंच गए। इस दौरान वे माल वाहन में ही सोए और ढाबों पर खाना खाते रहे। आजम ने बताया कि इसी यात्रा के दौरान उनकी आत्महत्या करने की सोच बदल गई और उन्होंने पूरे परिवार के साथ घर वापसी का फैसला किया, जिसके बाद वे सीधे कुर्सी थाने पहुंचे।
थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि पूरा परिवार अब सुरक्षित है और उन्हें समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है। यह घटना कर्ज के बोझ तले दबे लोगों की मानसिक स्थिति और समाज में उनकी मदद की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: 11वीं की छात्रा की रहस्यमय मौत, क्लासरूम में अचानक हुई थी बेहोश; कुछ ही हफ्तों में घटी दूसरी घटना ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंताएं
-
Barabanki: जिला महिला अस्पताल में महिला होमगार्ड की दबंगई, बीमार पत्नी को दिखाने आए युवक को जड़े थप्पड़, जाने किस बात को लेकर हुआ विवाद… Video
-
Barabanki: नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और अप्राकृतिक दुष्कर्म, सपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि पर संगीन आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
682
















