Barabanki: भ्रष्टाचार से आहत पंचायत सदस्य ने इस्तीफा देने का किया ऐलान, ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप, मचा हड़कंप

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की सिरौली गौसपुर तहसील में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्राम पंचायत करोरा के एक पंचायत सदस्य धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने ग्राम प्रधान और उनके पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।
सोशल मीडिया पर लगाए गंभीर आरोप
धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी पीड़ा व्यक्त की है। उन्होंने ग्राम प्रधान रिंकी देवी और उनके पति रामजी लाल पर आरोप लगाया है कि उनकी बिना सहभागिता के ही ग्राम पंचायत में सारे विकास कार्य हुए हैं। वर्मा ने चुनौती देते हुए कहा है कि यदि उनकी सहभागिता से कोई कार्य हुआ हो, तो वर्ष 2021 से 2025 तक की खुली बैठक की एक भी फोटो या वीडियो दिखाई जाए।
अपने पोस्ट में उन्होंने प्रधान पति पर फर्जी कार्य दिखाकर लाखों रुपये का गबन करने का आरोप भी लगाया है। वर्मा के मुताबिक, कई तालाबों की खुदाई सिर्फ कागजों पर दिखाकर पैसे निकाले गए हैं, और सड़क की पटरियों की मरम्मत पर भी फर्जी पैसा निकाला गया है, जिसमें पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की भी संलिप्तता बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी बात असत्य है, तो उनकी सहभागिता वाली कार्यवाही रजिस्टर की एक भी फोटो दिखाई जाए।

धर्मेंद्र वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान फर्जी जॉब कार्ड दिखाकर पैसा खर्च कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से इस भ्रष्टाचार से आहत हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सोमवार को देंगे इस्तीफा
प्रधान पति द्वारा किए जा रहे इन कथित भ्रष्टाचारों से आहत होकर, धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने सोमवार, 21 जुलाई 2025 को पंचायत सदस्य के पद से अपना इस्तीफा बीडीओ को सौंपने का ऐलान किया है।
इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह इन आरोपों की निष्पक्ष जांच करे। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस इस्तीफे और गंभीर आरोपों के बाद क्या कार्रवाई की जाती है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!