पटना के अस्पताल में गैंगवार, हथियार लहराते घुसे 5 शूटर, ICU में भर्ती हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूनकर हुए फरार…Video

 


पटना, बिहार।
बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शहर के सबसे बड़े निजी अस्पतालों में से एक, पारस अस्पताल में जेल से इलाज करवाने आए हिस्ट्रीशीटर चंदन मिश्रा को बेखौफ अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। इस दुस्साहसिक वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गैंगवार की भयावहता साफ नजर आ रही है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद वारदात
वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जिस वार्ड नंबर 209 में चंदन मिश्रा इलाजरत था, वहां 5 अपराधी अंदर दाखिल होते हैं। इनमें से चार के सिर पर टोपी है और सभी की कमर में पिस्टल थीं। सभी अपराधी पिस्टल निकालकर अंदर घुस जाते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा को पांच गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जब अपराधी अंदर फायरिंग कर रहे थे, तो बाहर लॉबी में एकदम सन्नाटा पसरा हुआ था। सीसीटीवी में न तो कोई पुलिसकर्मी दिख रहा है और न ही कोई सुरक्षाकर्मी। हालांकि, फायरिंग की आवाज सुनकर बगल के वार्ड में मौजूद लोग बाहर निकले, लेकिन नजारा देखकर वे सहमकर वापस अंदर चले गए। इस दुस्साहसिक हत्या को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए।
सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
यह घटना कई गंभीर सवाल खड़े करती है कि जब चंदन मिश्रा बेऊर जेल का अपराधी था और पैरोल पर इलाज कराने पहुंचा था, तो उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कहां थे? क्या पुलिस को गैंगवार की आशंका नहीं थी, खासकर तब जब चंदन मिश्रा खुद एक कुख्यात अपराधी था और उस पर करीब 10 हत्या के मुकदमे दर्ज थे?
फाइल फ़ोटो – चन्दन मिश्रा
जानकारी के मुताबिक, चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला था। उसका नाम इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में 2011 के दो चर्चित हत्याकांडों – 20 अप्रैल को भरत राय की हत्या और 26 जुलाई को शिवजी खरवार की हत्या – में सामने आया था। वह जेल क्लर्क हैदर अली के मर्डर केस में भी नामजद था। चंदन ने रंगदारी नहीं देने पर एक चूना कारोबारी राजेंद्र केसरी की हत्या कर दी थी, इसी मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। ताबड़तोड़ हत्याओं के बाद चंदन मिश्रा बिहार के कुख्यात अपराधियों की सूची में शुमार हो गया था।
वह 2024 से पटना के बेउर जेल में बंद था और 15 दिन के पैरोल पर इलाज कराने पारस अस्पताल पहुंचा था, जहां दूसरे गैंग के अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस जांच में जुटी, मुखबिरी की आशंका
हालांकि, इस हत्याकांड के बाद पटना पुलिस एक्शन में आ गई है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अपराधियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा। वैसे, दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड ने पटना पुलिस की नींद जरूर हराम कर दी है।

पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है, लेकिन पैरोल खत्म होने के ठीक 24 घंटे पहले जिस तरीके से उसकी हत्या की गई, उससे जेल या अस्पताल से किसी के मुखबिरी करने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। चंदन मिश्रा खुद कई शातिर अपराधियों और गैंग के संपर्क में था, जो इस हत्याकांड के पीछे के षड्यंत्र को और गहरा बनाता है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!