
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
फतेहपुर तहसील क्षेत्र के बेलहरा और छेदा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जहाँ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए और विभिन्न स्वास्थ्य जाँचें भी की गईं।
बेलहरा में 100 मरीजों का इलाज, त्वचा और बुखार के मामले ज़्यादा
बेलहरा नगर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर 3 बजे तक लगभग 100 मरीजों का इलाज किया गया। डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण त्वचा संबंधी समस्याएँ अधिक देखने को मिल रही हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कई बच्चे और बुजुर्ग खुले में (मैदान में) सोने के कारण बुखार की शिकायत लेकर आ रहे हैं। अस्पताल में टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग की गई और कुछ मरीज सांस की समस्या से भी पीड़ित पाए गए।
छेदा में बुखार और पेट की समस्याओं से ग्रसित मरीज अधिक
वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छेदा में डॉ. धर्मेंद्र के अनुसार, शाम 3 बजे तक लगभग 70 मरीजों की जाँच की गई। इनमें से अधिकांश मरीज बुखार और पेट संबंधी समस्याओं से ग्रसित थे।
दोनों ही केंद्रों पर डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों की जाँच के लिए मरीजों के रक्त नमूने भी लिए गए। इन मेलों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराना है।
रिपोर्ट – नीरज निगम
यह भी पढ़ें..
-
UP News: श्मशान घाट में कार के अंदर महिला के साथ ‘इश्क’ लड़ा रहा था भाजपा नेता, लोगो ने पकड़ा तो अंडरवीयर में ही मौके से हुआ फरार… Video
-
Lucknow: नगर निगम की लापरवाही की भेंट चढ़ा युवक, टूटी पुलिया में फिसला पैर; उफनाए नाले में बहा युवक, NDRF की टीम तलाश में जुटी
-
UP News: दरोगा से भिड़ा शख्स, छीन ली बाइक; बोला – “पहले 15 हज़ार रुपये वापस करो फिर अपनी गाड़ी ले जाओ।”… Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
192
















