
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रोडवेज बस सेवा का एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। एक महिला बस परिचालक ने एक यात्री के झोले में रखे मात्र 4 पौधों का भी जबरन 97 रुपये का टिकट काट दिया। जब पौधों की मालिक महिला ने इसका विरोध किया, तो परिचालक ने साफ कह दिया, “टिकट तो कटेगा, जहाँ भी शिकायत करनी हो, कर दीजिए।”
क्या है पूरा मामला?
शहर के तरंग तिराहे की रहने वालीं डॉ. जया अरुण, जो तारामंडल क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष हैं, शनिवार (5 जुलाई, 2025) को अपनी माँ से मिलने बस्ती गई थीं। रविवार सुबह (6 जुलाई, 2025) जब वह गोरखपुर लौट रही थीं, तो उन्होंने नर्सरी से चार छोटे पौधे खरीद लिए। जिन्हें लेकर वो रोडवेज की अनुबंधित बस UP 51 AT 1061 में चढ़ीं और पौधों को अपनी सीट के आगे रख दिया।
डॉ. जया के मुताबिक बस में मौजूद महिला परिचालक ने पहले उनका टिकट काटा। इसके बाद, उसने पौधों को देखकर कहा कि इनका भी टिकट लगेगा। डॉ. जया ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि निजी सामान का भी टिकट देना पड़े, खासकर तब जब ये केवल छोटे-छोटे पौधे हों।
परिचालक का अडिग रुख और यात्रियों का विरोध
डॉ. जया का आरोप है कि परिचालक ने उनके विरोध को दरकिनार करते हुए कहा, “अब नियम बन गया है।” यह कहकर उसने चार पौधों का बस्ती से गोरखपुर तक का 97 रुपये का टिकट काट दिया और पैसे देने का दबाव बनाया। बस में बैठे अन्य यात्रियों ने भी इस मनमानी का विरोध किया, लेकिन परिचालक अपनी बात पर अड़ी रही। अंततः, डॉ. जया को मजबूरी में पौधों के लिए पैसे चुकाने पड़े। पैसे लेने के बाद, महिला परिचालक ने कथित तौर पर कहा, “अब जहाँ भी शिकायत करनी हो, कर दीजिएगा।”
परिवहन निगम ने कही जाँच की बात
यह अजीबोगरीब मामला अब सुर्खियों में आ गया है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक, लव कुमार सिंह ने बताया है कि किसी भी तरह के निजी सामान को साथ में ले जाने पर टिकट नहीं लगता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि पौधों का टिकट काटा गया है, तो इसकी जाँच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: दरोगा से भिड़ा शख्स, छीन ली बाइक; बोला – “पहले 15 हज़ार रुपये वापस करो फिर अपनी गाड़ी ले जाओ।”… Video
-
Lucknow: जमानत पर छूटे आरोपी ने पीड़िता को फिर बनाया शिकार, अगवा कर किया दुष्कर्म; फिर हाथ पैर बांधकर झाड़ियों में फेंका, हालत गंभीर
-
Barabanki: पूजा करने मंदिर गए दलित को पुजारी और बेटों ने बेरहमी से पीटा, पुजारी ने कहां- “तुम साले शूद्र जल कैसे चढ़ा सकते”
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
421
















