Barabanki: अधिकारियों की अनदेखी से बदहाली का शिकार बना PCF गोदाम, खाद-पानी के लिए भटकने को मजबूर है किसान 

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी-हैदरगढ़ रोड पर शहर के फतहाबाद स्थित प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) का गोदाम इन दिनों गंभीर अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। अधिकारियों की अनदेखी के चलते यहां के हालात लगातार बदतर हो रहे हैं, जिसका सीधा खामियाजा किसानों और मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है।
लापरवाही का शिकार ‘किसान सेवा केंद्र’
पीसीएफ परिसर में दो गोदाम बने हैं, जहां मुख्य रूप से डीएपी, यूरिया जैसी खाद का भंडारण किया जाता है। पहले यहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली की चीनी भी स्टोर की जाती थी, जो अब बंद हो चुकी है। यह गोदाम जिले की तमाम साधन सहकारी समितियों को खाद आपूर्ति का प्रमुख केंद्र है। रेलवे स्टेशन पर खाद की रैक आने पर अनुबंधित ट्रांसपोर्टर द्वारा ढुलाई कराई जाती है।

किसानों की सुविधा के लिए यहीं एक किसान सेवा केंद्र भी संचालित होता है, जहाँ से खाद की फुटकर बिक्री की जाती है। लेकिन, सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यह किसान सेवा केंद्र अक्सर बंद रहता है, जिससे खाद की उम्मीद लेकर आए किसान निराश होकर लौट जाते हैं। वर्तमान में, किसान धान की फसल के लिए खाद की कमी से जूझ रहे हैं, ऐसे में पूरे जिले की समितियों को खाद आपूर्ति करने वाले इस महत्वपूर्ण गोदाम के किसान सेवा केंद्र का शटर आज गुरुवार को भी बंद रहा। नोटिस बोर्ड पर भी कोई सूचना अंकित नहीं की गई, जिससे खाद की आस में आने वाले किसान भटकते देखे गए।
पेयजल का संकट और सुरक्षा में सेंध
परिसर में सुविधाओं का अभाव साफ दिखाई देता है। यहां लगा एकमात्र हैंडपंप कई सालों से खराब पड़ा है, जिससे मजदूरों, चालकों और खाद लेने आए किसानों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है।
सुरक्षा के मोर्चे पर भी गंभीर लापरवाही दिख रही है। गोदाम नंबर 2 का मुख्य गेट कई सालों से टूटा हुआ है और अलग पड़ा है, जिसके कारण परिसर अवैध वाहनों की पार्किंग का अड्डा बन गया है। यह स्थिति गोदाम में रखे कीमती खाद के स्टॉक की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है।
फ़ोटो – टूटा गेट और जलभराव
पीसीएफ गोदाम की यह बदहाली सीधे तौर पर अधिकारियों की अनदेखी का परिणाम है, जिसका असर जिले के किसानों पर पड़ रहा है, जिन्हें अपनी फसल के लिए खाद जैसी बुनियादी जरूरत के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!