Barabanki: गुरु पूर्णिमा पर कोटवाधाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, मंत्री सतीश चंद्र शर्मा सहित कई नेताओं ने की पूजा-अर्चना

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध कोटवाधाम में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्री जगजीवन दास के दरबार में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। सभी ने गुरुदेव जगजीवन दास साहेब की पूजा-अर्चना कर मनवांछित फल और विश्व मानव कल्याण की कामना की।
मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बड़े बाबा के मार्ग पर चलने का दिया उपदेश
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कोटवाधाम पहुंचकर बड़ी गद्दी के महन्त नीलेंद्र बक्श दास (नीरज भैय्या) के आवास पर भंडारे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विशाल जनसमूह को उपदेश देते हुए बड़े बाबा के बताए हुए सत्य के मार्ग पर चलकर मोक्ष प्राप्ति को सबसे सुगम उपाय बताया। महन्त नीलेंद्र बक्श दास ने मंत्री सतीश चंद्र शर्मा को बड़े बाबा की एक स्मृति चिन्ह (फोटो) भी भेंट की।
जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त किया आभार
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत ने गुरु पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर श्रीकोटवाधाम में हजारों की संख्या में पधारे श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से बड़े बाबा द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की अपील की।
सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह ने मेले में आए संत-महंत और श्रद्धालुओं के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने अपने संबोधन में सत्य की सदैव जीत होने के महत्व पर प्रकाश डाला।
भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
इसी क्रम में छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास साहेब के दरबार में भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस किया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में राजकुमार दीक्षित, दुर्गेश दीक्षित, साहेब प्रसाद यादव, नागेंद्र प्रताप सिंह, सरदहा धाम के महन्त दीपक दास एडवोकेट, राजेश दास, सोनी दास, संजय दास, फलाहारी बाबा प्रदीप द्विवेदी, पुष्पेंद्र शुक्ला अंशू, और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। यह आयोजन कोटवाधाम की समृद्ध आध्यात्मिक परंपरा और जनमानस में उसके गहरे विश्वास को दर्शाता है।
रिपोर्ट – आफताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!