
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली रोड पर आज (10 जुलाई, 2025) लालपुर के पास दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, लालपुर निवासी काशी रावत (22 वर्ष) पुत्र अभिलाख अपने पिता को हैदरगढ़ छोड़कर वापस अपने घर लालपुर जा रहा था। जब वह नैनखेरा के पास लालपुर मोड़ पर पहुंचा, तभी कपूरपुर थाना महराजगंज, जनपद रायबरेली निवासी मनीष पुत्र राम मनोहर ने अपनी तेज रफ्तार बाइक से काशी रावत की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से काशी रावत बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। उसे आनन-फानन में सीएचसी हैदरगढ़ लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं, मनीष को भी सिर में चोट लगने के कारण लखनऊ रेफर किया गया है।
शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप
मनीष के परिजनों ने बताया कि वह अपनी ससुराल नई सड़क के पास नूरपुर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय मनीष ने शराब पी रखी थी, जिससे उसके तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग के कारण यह हादसा हुआ।
यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और शराब पीकर वाहन चलाने के खतरों को उजागर करती है। पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है और आगे की जांच कर रही है। दोनों घायलों का लखनऊ में इलाज जारी है।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
यह भी पढ़ें : कानपुर में ‘कुर्सी की जंग’: एक ही ऑफिस, एक ही पद, लेकिन दो-दो अधिकारियों ने ठोंकी ‘दावेदारी’, दफ्तर बना अखाड़ा… Video
यह भी पढ़ें : Barabanki: बिना काम कराए ही लाखों की रकम डकार गए प्रधान जी, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
207
















