
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
आज 9 जुलाई, 2025 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की बाराबंकी इकाई ने विभिन्न श्रमिक, किसान और कर्मचारी संगठनों द्वारा आयोजित ‘भारत बंद’ के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए गए।
‘झूठों और जुमलेबाजों की सरकार’, देश की संपत्तियां लुटाई जा रहीं
इस अवसर पर भाकपा के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “देश में झूठों व जुमलेबाजों की सरकार है। चंद उद्योगपतियों को देश की संपत्तियां लुटाई जा रही हैं, जबकि आम जनता बेहाल है।”
राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकारों की तानाशाही के चलते ही आज देश के तमाम संगठन राष्ट्रव्यापी ‘भारत बंद’ का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि श्रमिक विरोधी श्रम संहिता रद्द करके पुराने श्रम कानून लागू किए जाएं।
पुरानी पेंशन बहाल हो, MSP गारंटी कानून बने
भाकपा के कोषाध्यक्ष शिवदर्शन वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर नई पेंशन स्कीम लागू करके कर्मचारियों को ठगा जा रहा है। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की।
सहसचिव विनय कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों से किए गए वादों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि 2020 में किसान आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) गारंटी कानून बनाने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। सिंह ने जोर दिया कि “खेती घाटे में जा रही है, और किसान आत्महत्या को मजबूर हैं।”
बिजली कर्मचारियों की भी उठी आवाज: न्यूनतम वेतन और स्थायीकरण की मांग
बिजली कर्मचारी नेता मुकेश शर्मा ने संविदा कर्मचारियों की छंटनी बंद करने और उनका न्यूनतम वेतन ₹26,000 करने की मांग की। लाल जी वर्मा ने कहा कि बिजली संविदा कर्मचारियों को स्थायी नियुक्ति दी जानी चाहिए।
किसान नेता दीपक वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री का किसानों की आय दोगुनी करने का वादा भी एक जुमला साबित हो रहा है।
इस प्रदर्शन में दीपक शर्मा, आशीष शुक्ला, जितेंद्र श्रीवास्तव (जित्तू भैया), महेंद्र यादव, एडवोकेट श्याम सिंह, एडवोकेट दीपक, राम नरेश, प्रेमचंद वर्मा, संदीप तिवारी, शोभित वर्मा, सुंदर सोनी, धर्मेंद्र शर्मा, विशाल वर्मा, रंजीत वर्मा, राजकुमार सहित कई बिजली कर्मचारी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह प्रदर्शन दर्शाता है कि देश के विभिन्न वर्गों में सरकार की नीतियों के खिलाफ गहरा असंतोष व्याप्त है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: पति से अवैध संबंध का आरोप लगाकर पड़ोसन ने महिला को झाड़ू और डंडे से पीटा, आरोपी महिला व पिता पर FIR दर्ज
यह भी पढ़ें : Barabanki: प्लाट बेचने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, भूमाफिया ने दी जान से मारनें की धमकी, FIR दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
277
















