
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।
कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का एक मामला मंगलवार को मुजफ्फरनगर में सामने आया, जब प्याज और लहसुन के तड़के को लेकर कांवड़ियों ने एक ढाबे पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालना पड़ा और ढाबे को अस्थायी रूप से बंद कराना पड़ा।
क्या था मामला?
घटना पुरकाजी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 58 पर स्थित श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ ढाबे की है। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ कांवड़िए खाना खाने के लिए इस ढाबे पर रुके। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िए आमतौर पर सात्विक भोजन का सेवन करते हैं, जिसमें प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं होता। कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा ऑर्डर की गई दाल में प्याज और लहसुन का तड़का लगाया गया था, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
इस बात से नाराज कांवड़ियों ने तुरंत ढाबे पर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते हंगामा तोड़फोड़ में बदल गया और वहां रखे फर्नीचर, बर्तन और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया गया।
माफी मांगने पर भी नहीं माने कांवड़िया
ढाबे के मालिक प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके कर्मचारियों से गलती से सब्जी में प्याज का तड़का लग गया था, जिसके लिए उन्होंने कांवड़ियों से तुरंत माफी भी मांगी। हालांकि, गुस्साए कांवड़ियों ने उनकी बात नहीं मानी और तोड़फोड़ जारी रखी। स्थिति तब और बिगड़ गई जब कुछ कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश भी की, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
पुलिस ने शांत कराया मामला, ढाबा अस्थायी रूप से बंद
सूचना मिलते ही पुरकाजी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने ढाबा मालिक और कांवड़ियों के बीच मध्यस्थता की और स्थिति को नियंत्रण में लाया।
फिलहाल, इस मामले में किसी के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पर ढाबे को अस्थायी रूप से बंद करा दिया है ताकि भविष्य में ऐसे किसी विवाद से बचा जा सके।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: ₹65 करोड़ से अधिक की GST चोरी का पर्दाफाश, दो फर्जी फर्मों पर FIR दर्ज; फर्जी बिलिंग में शामिल लोगों में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें : Barabanki: अवैध खनन की सूचना पर SDM ने आधी रात को मारा छापा, एक JCB और 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, माफियाओं में हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
479
















