55 साल के फूफा से चल रहे थे ‘नाजायज़ रिश्ते’, शादी के 45वें दिन ही पति की करा दी हत्या, 25 साल की पत्नी गिरफ्तार

 


औरंगाबाद, बिहार।
औरंगाबाद पुलिस ने प्रियांशु उर्फ छोटू हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी गुंजा सिंह सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिससे इस खूनी साज़िश का पर्दाफाश हुआ है। एसपी अंबरीष राहुल ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्या की मास्टरमाइंड प्रियांशु की पत्नी गुंजा ही निकली, जिसके अपने सगे फूफा जीवन सिंह के साथ अनैतिक संबंध थे।
जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय गुंजा का अपने 55 वर्षीय सगे फूफा जीवन सिंह के साथ पिछले कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गुंजा अपने फूफा से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। डेढ़ महीने पहले ही गुंजा की शादी प्रियांशु उर्फ छोटू से करा दी गई थी।
हत्या की खूनी साज़िश:
एसपी ने बताया कि गुंजा की शादी हो जाने के बाद प्रियांशु उनके प्यार की राह में बाधक बनने लगा। ऐसे में, गुंजा ने अपने प्रेमी फूफा जीवन सिंह के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कराने का फैसला किया। जीवन सिंह ने इस काम के लिए भाड़े के शूटरों को हायर किया। गुंजा की शादी के महज 45 दिन बाद, 24 जून की रात प्रियांशु की हत्या करा दी गई।
गुंजा ने पुलिस को बताया कि 24 जून की शाम जब प्रियांशु बनारस से अपनी बहन से मिलकर ट्रेन से घर लौट रहा था और नवीन नगर स्टेशन पर उतरा, तो उसने गुंजा से किसी को बाइक से भेजने के लिए कहा। गुंजा ने तुरंत इस बात की सूचना अपने फूफा जीवन सिंह को दी, जिन्होंने शूटरों से बात की। पत्नी द्वारा दी गई लोकेशन के आधार पर, शूटरों ने नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन से घर लौटने के क्रम में लेंबोखाप गांव के पास गोली मारकर प्रियांशु की हत्या कर दी।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी:
24 जून की रात नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ के पास प्रियांशु की गोली मारकर हत्या उस समय की गई थी जब वह बाइक से अपने गांव बड़वान लौट रहा था। घटना के बाद, एसपी ने एक SIT का गठन किया। सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) जांच, सीसीटीवी फुटेज की गहन पड़ताल और सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर, पुलिस ने गुंजा सिंह और दो अन्य अपराधियों, जयशंकर और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में गुंजा ने इस खूनी साज़िश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा ने शूटर को मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध करवाए थे। एसपी ने यह भी जानकारी दी कि इस घटना में शामिल गुंजा के फूफा जीवन सिंह और शूटरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि जीवन सिंह का डालटेनगंज में बड़ा कारोबार है और वे कई यात्री बसों और ट्रकों का संचालन करते हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : यूपी में ‘रक्षक’ ही खतरे में! मनचलों ने महिला कांस्टेबल को ब्लैकमेल कर मांगे 50 हजार, विरोध पर मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : UP News: ‘वर्दी’ में भी सुरक्षित नहीं बेटियां, महिला सिपाही से साथी सिपाही ने किया रेप; FIR दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!