Barabanki: मसौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 281 ग्राम मॉर्फिन और स्कूटी जब्त

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। मसौली थाना पुलिस ने आज चार संदिग्ध ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 281 ग्राम अवैध मॉर्फिन और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक स्कूटी बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर, जिले भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, मसौली पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर आज दोपहर धरौली तिराहा से इन अभियुक्तों को धर दबोचा।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मो सालिम (पुत्र मो आदिल, निवासी मस्तान नगर, मसौली), मैनुद्दीन उर्फ सारिक (पुत्र फखरूद्दीन, निवासी कटरा, मसौली), मो कैफ (पुत्र निसार वारिस, निवासी कटरा, मसौली), और मो उजल (पुत्र अब्दुल जब्बार, निवासी शाहपुर, मसौली) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, ये अभियुक्त अपने अन्य साथियों से मॉर्फिन खरीदते थे और फिर उसे आसपास के इलाकों में बेचकर अपने महंगे शौक पूरे करते थे। इस संबंध में, चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुअसं 288/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य वांछित सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
बरामदगी
  • 281 ग्राम अवैध मॉर्फिन
  • तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी
पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही:
  • प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, थाना मसौली
  • उपनिरीक्षक अभिनंदन पाण्डेय
  • उपनिरीक्षक शिव कुमार
  • उपनिरीक्षक अभय गुप्ता
  • उपनिरीक्षक उमेश प्रसाद
  • कांस्टेबल नितीश दक्ष
  • कांस्टेबल अंकित सचान
  • कांस्टेबल अनीस
  • कांस्टेबल संजय विश्वकर्मा
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : UP News: 6 घंटे रोमांस के बाद गर्लफ्रेंड का खूनी ‘वार’, प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से किया हमला; सनसनीखेज मामले की जांच में जुटी पुलिस 

यह भी पढ़ें : UP News: योगी के कैबिनेट मंत्री ने महिला SDM पर लगाए ‘अवैध प्लॉटिंग’ के संगीन आरोप, मुख्यमंत्री को भेजा ‘गोपनीय’ पत्र वायरल, प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप!

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!