
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद के उन सभी युवाओं के लिए यह एक बेहद महत्वपूर्ण सूचना है, जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अपना कौशल विकसित कर उज्ज्वल भविष्य बनाना चाहते हैं! राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बाराबंकी में सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) और सत्र 2025-27 (दो वर्षीय) के लिए प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण विधिवत शुरू हो चुका है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी के नोडल प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, अलीगंज, लखनऊ द्वारा प्रदेश भर के सभी राजकीय और निजी आईटीआई में प्रथम चरण के चयनित अभ्यर्थियों की बहुप्रतीक्षित पहली सूची जारी कर दी गई है।
आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी और तिथियाँ – तुरंत करें कार्रवाई!
-
अपना परिणाम देखें: यदि आपने आईटीआई प्रवेश के लिए आवेदन किया है, तो आप अपना चयन परिणाम परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in अथवा http://www.upvesd.gov.in/dte पर जाकर देख सकते हैं। यह सुनिश्चित करें कि आप अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि सही ढंग से दर्ज करें।
-
प्रवेश की समय-सीमा: प्रवेश प्रक्रिया आज, 02 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर 08 जुलाई 2025 (अवकाश सहित) की शाम 05:00 बजे तक चलेगी। यह अंतिम तिथि है, जिसे चूकने पर आपका चयन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
-
बुलावा पत्र (कॉल लेटर) डाउनलोड करें: चयनित अभ्यर्थी उपरोक्त वेबसाइट पर अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर अपने बुलावा पत्र का प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते हैं। यह आपके प्रवेश के लिए अनिवार्य है।
-
SMS द्वारा सूचना: परिषद द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उनके ऑनलाइन आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भी उनके चयन और प्रवेश संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं भेजी जा रही हैं। अपना मोबाइल चेक करते रहें।
-
यदि चयन नहीं हुआ: जिन अभ्यर्थियों का नाम पहली सूची में नहीं है, उनकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी। ऐसे अभ्यर्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, आपको अगले चरण की सूची जारी होने का धैर्यपूर्वक इंतजार करना होगा।
-
संस्थान सूचना पट्ट: बाराबंकी के संबंधित आईटीआई में चयनित अभ्यर्थियों की सूची संस्थान के सूचना पट्ट पर भी चस्पा कर दी गई है, ताकि अभ्यर्थी आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नोडल संस्थान व्यवस्था:
प्रधानाचार्य ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा और उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए एक विशेष नोडल संस्थान व्यवस्था की गई है:
-
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महुआमऊ, बनीकोडर और सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी में चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश नोडल संस्थान महुआमऊ, जहांगीराबाद रोड, बाराबंकी पर संपन्न होंगे।
-
वहीं, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर, बाराबंकी और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नवाबगंज, बाराबंकी में चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश उनके स्वयं के संस्थान में ही होंगे।
प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची – इन्हें तैयार रखें!
चयनित अभ्यर्थियों को अंतिम निर्धारित तिथि से पहले संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क करना होगा और निम्नलिखित सभी मूल प्रमाण-पत्रों के साथ-साथ उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करने होंगे:
-
बुलावा पत्र की प्रति।
-
हाईस्कूल की मार्कशीट।
-
जाति प्रमाण पत्र (यदि आप आरक्षित श्रेणी से हैं, तो यह अनिवार्य है)।
-
निवास प्रमाण पत्र।
-
एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र।
-
अंतिम कक्षा की टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र)।
-
अंतिम विद्यालय द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र।
-
यदि कोई विशेष आरक्षण प्राप्त है, तो उसका प्रमाण पत्र।
-
गैप की स्थिति में नोटरी द्वारा जारी एफिडेविट (शपथ पत्र)।
-
पासपोर्ट साइज के नवीनतम चार फोटो।
-
उपरोक्त सभी प्रमाण पत्रों की एक-एक प्रमाणित फोटोकॉपी।
FREEZE और FLOAT विकल्प – सोच समझकर चुनें!
चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय अपग्रेडेशन प्रक्रिया में भाग लेने की स्थिति के अनुसार FREEZE (यानी, वर्तमान में आवंटित संस्थान और ट्रेड में प्रवेश लेना और आगे अपग्रेडेशन की इच्छा न रखना) और FLOAT (यानी, वर्तमान संस्थान में प्रवेश लेना, लेकिन अगले चरण में किसी बेहतर विकल्प की प्रतीक्षा करना) इन दोनों विकल्पों में से किसी एक का चयन करते हुए प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करनी होगी। अपने भविष्य के लिए यह निर्णय सावधानी से लें।
प्रशिक्षण का शीघ्र आरंभ:
प्रथम सूची में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के अगले ही दिन से अपने व्यवसाय अनुदेशक से संबंधित ट्रेड का प्रशिक्षण प्राप्त करना शुरू कर देंगे, जिससे उनका बहुमूल्य समय बर्बाद न हो और वे तुरंत अपने कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
अंतिम और महत्वपूर्ण चेतावनी:
प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार सिंह ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी चयनित अभ्यर्थी अंतिम तिथि 08 जुलाई 2025 तक अपना प्रवेश नहीं लेता है, तो उसका चयन स्वतः निरस्त माना जाएगा। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों से विनम्र अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर को न चूकें और समय रहते अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लें।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : नेपाल के छोड़े पानी ने मचाया हाहाकार, यूपी के इस जिले में सिर्फ 9 सेकेंड में नदी में समाया पक्का मकान, देखें वीडियो!
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
219
















