Barabanki: नम आँखों से दी पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ‘सिद्धू’ को श्रद्धांजलि, प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए जनप्रिय नेता

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद के लोकप्रिय और जनप्रिय नेता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ‘सिद्धू’ को आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक सभागार में आयोजित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और आम जनमानस उन्हें नमन करने के लिए उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्व. सिद्धू के बेटों, जयदीप सिंह और गुरदीप सिंह ने अपने पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। उपस्थित वरिष्ठ जनों ने सुधीर कुमार सिंह ‘सिद्धू’ से जुड़े अनेक प्रेरक प्रसंगों और वाक्यों को साझा किया, जिससे सभागार में मौजूद सभी लोगों ने सच्चे मन से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष रानी रावत, एससी/एसटी आयोग अध्यक्ष बैजनाथ रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, भाजपा रेहड़ी पटरी व्यापार संयोजक अजीत प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव और संतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ राम कुमारी मौर्य, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा रोहित सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सूरज सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष राम प्रकाश वर्मा, डॉ विवेक वर्मा, अभिषेक सिंह, सभासद सुशील गुप्ता, प्रदीप मौर्य, देवेंद्र प्राप्त सिंह, भाजपा नगर मंत्री शिल्पी सिंह, भरत लाल सिंह, पंकज गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव और भारी संख्या में जनमानस मौजूद रहा।
सभी ने सुधीर कुमार सिंह ‘सिद्धू’ को उनकी जनसेवा और संगठन के प्रति उनके योगदान के लिए याद किया।
 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : CM योगी की ‘ऐतिहासिक सौगात’, कुर्सी विधानसभा के गुग्गौर में ₹23.42 करोड़ की लागत से बनेगा CM मॉडल कंपोजिट स्कूल, MLA साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने किया भूमि पूजन

यह भी पढ़ें : BJP नेता की गुंडागर्दी: फिल्मी स्टाइल में एडिशनल कमिश्नर को ज़मीन पर घसीटा, बरसाए लात-घूंसे; ‘शॉकिंग वीडियो’ ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल…Video

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!