
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बीती रात मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुरवा में एक बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक टिनशेड नुमा मकान भरभरा कर गिर गया, जिसके मलबे में दबकर एक बुजुर्ग महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
यह घटना ग्राम फतेहपुरवा निवासी ललित कुमार पुत्र गौरीशंकर के घर में हुई। ललित कुमार अपनी 58 वर्षीय माता ज्ञानवती, 35 वर्षीय पत्नी उमा वर्मा, 12 वर्षीय पुत्री माही वर्मा, और 8 वर्षीय पुत्री आकांक्षा के साथ अपने टिनशेड वाले मकान के नीचे सो रहे थे।
देर रात करीब 3 बजे जब बारिश हो रही थी, तभी अचानक आकाशीय बिजली मकान के पिलर पर गिरी। बिजली का असर इतना भीषण था कि पूरी टिनशेड ढह गई और उसमें सो रहे सभी पांचों लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल मदद की और सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव पहुंचाया।
गनीमत रही कि सभी घायलों को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस घटना ने एक बार फिर बारिश के मौसम में खुले या कमजोर संरचनाओं में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : UP News: दारोगा के बेटे की गुंडई: नाली विवाद में महिलाओं पर राइफल तानकर की गाली-गलौज, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज…Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
569
















