
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
आज, 1 जुलाई, मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरे जिले में ‘स्कूल चलो अभियान’ का भव्य शुभारंभ किया। ग्रीष्मावकाश के बाद खुले परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए उत्सव का माहौल था। शिक्षकों ने विद्यालयों को फूलों, पत्तियों, झंडियों और गुब्बारों से खूबसूरती से सजाया और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।
विद्यालय पहुंचे बच्चों का शिक्षकों ने पारंपरिक तरीके से रोली-चंदन लगाकर और माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के बाद, छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर ‘स्कूल चलो अभियान रैली’ और ‘संचारी रोग अभियान रैली’ निकाली, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने बताया कि सभी विद्यालयों में बच्चों के लिए विशेष स्वागत उत्सव आयोजित किए गए। बच्चों को मध्याह्न भोजन में हलवा, खीर, और मिष्ठान जैसे विशेष पकवान परोसे गए, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई। इस दौरान, छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गईं।

अभियान के दौरान, विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों ने भी विद्यालयों का दौरा किया और बच्चों के स्वागत उत्सव में शामिल होकर उनका उत्साह बढ़ाया। यह पहल बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और विद्यालय के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: विदेश में नौकरी का लालच, लाखों की ‘महाठगी’! दर्जनों युवाओं के सपने चकनाचूर, ट्रैवल एजेंसी संचालक दफ्तर बंद कर फरार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
800
















