Barabanki: ‘संतान जन्म वृक्षारोपण महाअभियान 2025’ का आगाज, नवजात के साथ मिलेगा सागौन का पौधा और ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
पर्यावरण संरक्षण को जीवन के सबसे शुभ अवसर से जोड़ते हुए, बाराबंकी में आज से “संतान जन्म के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण महाअभियान 2025” का भव्य शुभारंभ किया गया। यह अनूठी पहल 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में चलेगी, जहाँ जन्म लेने वाले हर नवजात शिशु के अभिभावकों को एक सागौन का पौधा और एक विशेष ‘ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट’ प्रदान किया जाएगा।
अभियान का शुभारंभ आज जिला महिला चिकित्सालय, बाराबंकी के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर आज जन्मे 9 नवजात शिशुओं के परिजनों को प्रतीकात्मक रूप से सागौन के पौधे और ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट सौंपे गए।
‘नवजीवन और प्रकृति का सुंदर सेतु’: राजरानी रावत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत ने इस अभियान को “नवजीवन और प्रकृति के मध्य एक सुंदर सेतु” बताया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि जिस कोमलता, स्नेह और ममता से वे अपने नवजात शिशु की देखभाल करते हैं, उसी प्रकार इस पौधे का भी पालन-पोषण करें। उन्होंने कहा, “यह पौधा न केवल आपके बच्चे के नाम से जुड़ा एक हरित स्मृति चिन्ह होगा, बल्कि आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मूल्यवान योगदान भी बनेगा।”
श्रीमती रावत ने आम नागरिकों से भी प्रेरणा लेकर पौधरोपण को जीवन की परंपरा बनाने का आग्रह किया। उन्होंने इस पौधे को नवजात के लिए ‘फिक्स्ड डिपॉजिट’ की तरह बताया, जो बच्चे के साथ-साथ बढ़ेगा और भविष्य में पर्यावरणीय संतुलन, भावनात्मक जुड़ाव और यहाँ तक कि एक आर्थिक संभावना के रूप में भी महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने इस अभिनव सोच के लिए वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल बाराबंकी को ‘हरित जनपद’ के रूप में नई पहचान दिलाने में सहायक होगी।
ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट: भावनात्मक और जवाबदेही का प्रतीक
प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) आकाश बधावन ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इसका मूल उद्देश्य नवजात के जन्म जैसे पवित्र अवसर को पर्यावरणीय जिम्मेदारी से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट” एक प्रमाण पत्र होगा जिसमें नवजात शिशु का नाम, जन्म तिथि, पौधे की प्रजाति और रोपण का स्थान अंकित होगा। यह न केवल एक भावनात्मक दस्तावेज होगा, बल्कि वन विभाग पौधों की देखभाल और निगरानी के लिए एक सतत प्रणाली भी विकसित कर रहा है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश यादव, सी.एम.एस. महिला चिकित्सालय डॉ. प्रदीप, सहित स्वास्थ्य, वन एवं प्रशासनिक विभागों की टीमों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : UP News: नाबालिग दलित लड़कियों का धर्मांतरण कराकर आतंकी बनाने की साज़िश का पर्दाफ़ाश, युवती समेत दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : BJP नेता की गुंडागर्दी: फिल्मी स्टाइल में एडिशनल कमिश्नर को ज़मीन पर घसीटा, बरसाए लात-घूंसे; ‘शॉकिंग वीडियो’ ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल…Video

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!