
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के हैदरगढ़ स्थित प्राथमिक विद्यालय रनापुर में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक दिव्यांग शिक्षिका के साथ प्रधानाध्यापिका द्वारा लगातार दुर्व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। शिकायत के बाद इस मामले में शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी प्रधानाध्यापिका निरूपमा मिश्रा को निलंबित कर दिया है।
पीड़ित शिक्षिका दिव्या शुक्ला, जो स्वयं दिव्यांग हैं, ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निरूपमा मिश्रा उन्हें अक्सर अपमानजनक शब्दों और टिप्पणियों का सामना कराती थीं। दिव्या शुक्ला के अनुसार, प्रधानाध्यापिका उन्हें बार-बार “विकलांग” जैसे शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करती थीं, जिससे उन्हें गहरा मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा।
मामले की गंभीरता तब बढ़ी जब दिव्या शुक्ला ने इस दुर्व्यवहार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। शिकायत मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में दिव्या शुक्ला द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए।
जांच रिपोर्ट के आधार पर, शासन के निर्देश पर प्रधानाध्यापिका निरूपमा मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे प्रकरण पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया है कि दिव्यांगजनों के सम्मान और अधिकारों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग इस मामले की गहनता से जांच कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
563
















