UP News: महिला सिपाही की ‘वर्दी’ में रील्स ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, रातों रात बनी ‘सोशल मीडिया सेंसेशन’, अब SP ने लटकाई कार्रवाई की तलवार… Video 

 


औरैया, यूपी।
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक महिला सिपाही को वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर रील्स बनाना भारी पड़ गया है। अछल्दा थाने में तैनात महिला सिपाही पाली भारद्वाज अपनी ‘वर्दी वाली रील्स’ के कारण सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही थीं और उनके लाखों फॉलोअर्स हो गए थे, लेकिन अब उन्हीं रील्स के चलते उन पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
पाली भारद्वाज का एक वीडियो, जिसमें वह वर्दी पहने हुए थीं, 1 मिलियन (10 लाख) से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे वह रातोंरात सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गईं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.5 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर ड्यूटी के दौरान वर्दी में ही अलग-अलग गानों और डायलॉग्स पर रील्स बनाती थीं।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए औरैया के एसपी (पुलिस अधीक्षक) अभिजीत आर शंकर ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने वर्दी में रील्स बनाने वाली महिला सिपाही पाली भारद्वाज के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस विभाग में वर्दी की गरिमा और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल, इस मामले पर जांच जारी है, और देखना होगा कि महिला सिपाही पर क्या कार्रवाई की जाती है। यह घटना सोशल मीडिया के दौर में पुलिसकर्मियों के लिए नियमों और अनुशासन के पालन को लेकर एक बहस छेड़ गई है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत 

यह भी पढ़ें : UP News: iPhone से ‘हाई क्वालिटी’ रील्स बनाने के जुनून में दो नाबालिगों ने की युवक की नृशंस हत्या, पहले गला रेता फिर ईंट से कुचल दिया सिर

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!