
बाराबंकी, यूपी।
नगर के बेगमगंज रोड स्थित नगर पालिका मार्केट में शुक्रवार को ‘चंपारण हाउस’ का शानदार शुभारंभ हुआ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
चंपारण हाउस के प्रोपराइटर और भाजपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह (ज्ञानू) ने बताया कि इस वातानुकूलित रेस्टोरेंट में बिहार की प्रसिद्ध हांडी मटन और हांडी चिकन का लाजवाब जायका मिलेगा। साथ ही, हांडी पनीर के साथ तंदूर रोटी का भी स्वाद लिया जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि चंपारण हाउस में सभी प्रकार के आइटम ऑनलाइन बुकिंग और पैकिंग सेवा के माध्यम से भी उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राम प्रकाश श्रीवास्तव, विष्णु प्रभाकर वर्मा, फिल्म अभिनेता शरद राज सिंह, आकाश सिंह, नयन टंडन, स्पंदन सिंह, रोहिताश्व दीक्षित, फिल्म निर्माता एस.के. प्रसाद और कुलजीत श्रीवास्तव सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
11,970
















