
बाराबंकी, यूपी।
कुर्सी थाना क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज चौराहा स्थित अशोक विद्यामंदिर के सामने, शेरू की चाय की दुकान पर शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। दुकान पर लगभग चार लोग मौजूद थे, तभी लखनऊ की ओर से एक चॉकलेट रंग की होंडा अमेज़ कार आती है और दुकान से थोड़ा आगे रुक जाती है।
कार में ड्राइवर सहित दो लोग सवार थे। उन्होंने दुकान पर मौजूद लोगों से पानी मांगा। जब उन्हें बताया गया कि कोई लड़का नहीं है और उन्हें खुद उतरकर पानी ले लेना चाहिए, तो ड्राइवर ने गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद, जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी, उसमें बैठे एक व्यक्ति ने गोली चला दी। गोली पड़ोस में स्थित अख्तर अली की टेंट की दुकान की खिड़की का शीशा तोड़ते हुए अंदर दीवार पर जा लगी। गनीमत रही कि उस समय दुकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। गोली चलाने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए।

पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, हालांकि ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे बंद मिल रहे हैं, जिससे जांच में दिक्कत आ रही है। कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि, “कोई गाड़ी सवार नशे में था, पानी मांगा और गाली देकर गोली चलाकर भाग गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।”
व्यस्त चौराहे पर हुई इस घटना ने रात के समय सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – शादाब
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
728
















