Lucknow: संविधान से ‘समाजवाद’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाने पर भड़कीं मायावती, बोलीं- ‘छेड़छाड़ हुई तो चुप नहीं बैठेगी BSP, करेगी आंदोलन’

 


लखनऊ, यूपी।
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संविधान से ‘समाजवाद’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों को हटाए जाने की कथित कोशिशों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई और चेतावनी दी कि अगर संविधान के साथ छेड़छाड़ हुई तो उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी, बल्कि इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।
मायावती ने कहा कि बाबा साहब ने देश में सर्व समाज के हित के लिए और ‘सर्वजन सुखाय’ के अपने आजीवन संघर्षों के आधार पर संविधान दिया है। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सत्ता में रहते हुए पहले कांग्रेस और अब बीजेपी-एनडीए सरकार के लोगों ने इस पर ईमानदारी के साथ अमल नहीं किया।
कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना: ‘दोनों पार्टियां अंदर-अंदर एक हैं’
बीएसपी प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दलों के समर्थकों ने अपनी पार्टी की विचारधारा के तहत संविधान में ‘गैर-जरूरी परिवर्तन’ कर दिए हैं, जिसकी वह कड़ी निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही अपनी ‘जन-विरोधी चेहरा छुपाने’ के लिए ऐसी चालें चल रही हैं।
मायावती ने दावा किया कि “आज कांग्रेस और बीजेपी पार्टी अंदर-अंदर एक हैं।” उन्होंने विशेष रूप से संविधान संशोधन के मामले में दोनों पार्टियों को एक बताया। आरक्षण संबंधी मामलों को लेकर भी उन्होंने कहा कि यह मुद्दे आज भी लोगों के सामने हैं।
संविधान से ‘समाजवाद’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाए जाने की अटकलों पर बोलते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने स्पष्ट किया कि “अगर संविधान के साथ छेड़छाड़ होगी तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी और इसको लेकर आंदोलन करेगी।”
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : Barabanki: LUCC सोसाइटी एजेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, निवेशको और पुलिस की प्रताड़ना का आरोप; इलाके में सनसनी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!