UP News: मथुरा में खाकी पर लगा दाग! पुलिस की ‘कार्यशैली’ से आहत युवती ने चौकी में किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप… VIDEO

 


मथुरा, यूपी।
मथुरा के सौंख में एक जमीनी विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पुलिस की कथित निष्क्रियता से आजिज आकर एक युवती ने सरेआम पुलिस चौकी के भीतर खुद को आग लगाने की कोशिश की। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला पुलिस की संवेदनहीनता और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
जमीनी जंग में खून-खराबा, महिलाओं पर भी हमला
घटना थाना मगोर्रा के गांव नगला आशा की है। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे गोविंद सिंह और सत्यवीर सिंह पक्षों के बीच पुराने जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गई। गोविंद सिंह पक्ष का आरोप है कि सत्यवीर पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से उनकी बेटियों, कीर्ति कुमारी और बबली कुमारी पर भी बेरहमी से हमला किया।
झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को लेकर पुलिस चौकी परिसर आई। यहीं से शुरू हुई पुलिस की कथित लापरवाही की नई कहानी।
पुलिस की ‘उदासीनता’ से आहत, चौकी में छिड़का पेट्रोल
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस चौकी पहुंचने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस की इस उदासीनता से आहत होकर, दोपहर करीब 3 बजे, कीर्ति कुमारी ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्मदाह का प्रयास करने लगी। इस अप्रत्याशित कदम से चौकी परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए युवती को पकड़ लिया और उसे आग लगाने से रोक लिया।
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंकुर गौतम तत्काल चौकी परिसर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, जांच के आदेश
पीड़ित गोविंद सिंह का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों पक्षों में दो दिन पहले भी झगड़ा हुआ था, लेकिन तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गोविंद सिंह ने बताया कि उनके भाई से सत्यवीर पक्ष ने जमीन खरीदी थी, और इस जमीन का विवाद फिलहाल कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मदद की गुहार लगाने के बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, बल्कि दूसरे पक्ष से मिलीभगत कर ली।
अब इस मामले में सीओ अनिल कुमार सिंह का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। यह देखना बाकी है कि वायरल वीडियो और गंभीर आरोपों के बाद, खाकी पर लगे इस दाग को कैसे धोया जाता है और पीड़ितों को न्याय मिलता है या नहीं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद  

यह भी पढ़ें : Barabanki: रामनगर PG कॉलेज भर्ती: लोकायुक शिकायत के बाद अब फूटा ‘फर्जी विज्ञापन’ का ज्वालामुखी! प्रिंसिपल समेत आरोपियों पर लटकी FIR की तलवार

यह भी पढ़ें : मिलावटी डीज़ल ने रोकी सीएम के काफिले की रफ़्तार! फ्लीट में शामिल 19 गाड़ियाँ ठप, मचा हड़कंप, पंप संचालक पर कार्रवाई की तैयारी… VIDEO 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!