
मेरठ, यूपी।
मेरठ के नौचंदी मेले में महिलाओं और महिला पुलिसकर्मियों पर अभद्र टिप्पणियां कर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले दो मनचलों को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया है, जिसे वे शायद ही भूल पाएंगे। अमन सैफी और समीर सैफी नाम के इन दोनों युवकों को पहले थाने में ‘मोर’ बनाकर ‘पीकॉक डांस’ कराया गया, और फिर जेल भेज दिया गया। उनका एक साथी अभी भी फरार है।
अभद्र टिप्पणी और फिर वीडियो पोस्ट करने की मूर्खता
घटना नौचंदी मेले की है, जहां अमन सैफी और समीर सैफी अपने एक साथी के साथ घूमने गए थे। आरोप है कि इन तीनों ने मेले में मौजूद महिलाओं और महिला पुलिसकर्मियों को देखकर उन पर अभद्र टिप्पणियां कीं। यहीं नहीं, उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
इनकी सबसे बड़ी मूर्खता यह रही कि जिस वीडियो में वे महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे, उसमें उनकी खुद की तस्वीरें भी साफ दिखाई दे रही थीं। अपराध करने के बाद इस तरह की हरकत ने उन्हें सीधे पुलिस के राडार पर ला दिया।
थाने में ‘पीकॉक डांस’ और फिर सीधे जेल
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। बिना देर किए पुलिस ने अमन सैफी और समीर सैफी को दबोच लिया। थाने लाकर पहले उन्हें ‘कान पकड़कर’ मोर की मुद्रा में खड़ा कराया गया और उनसे ‘पीकॉक डांस’ करवाया गया, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ‘सुधार’ के बाद, दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस उनके तीसरे फरार साथी की तलाश में जुटी है।
यह घटना उन मनचलों के लिए एक सख्त चेतावनी है जो सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार करते हैं और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: प्यार, शादी, बच्चे और फिर किसी और से प्यार… ‘लव मैरिज’ के 9 साल बाद दो बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
676
















