
बाराबंकी, यूपी।
नगर पालिका परिषद नवाबगंज के वार्ड नंबर-2 काकरिया नगर के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। मोहल्ले की मुख्य सड़क की बदहाली ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, खासकर बरसात के मौसम में यहां हालात बद से बदतर हो जाते हैं। इस समस्या को लेकर सिटीजन जर्नलिस्ट ज़ुबैर अहमद ने अपनी आवाज़ उठाई है।
जर्जर सड़क से छूट रहे बच्चों के स्कूल, आए दिन चोटिल हो रहे लोग
ज़ुबैर अहमद का कहना है कि वार्ड नंबर-2 का मुख्य मार्ग, जो मास्टर इसहाक के घर के आगे से लेकर जावेद चप्पल एजेंसी तक बेहद बदहाल है। इस खराब रास्ते की वजह से मोहल्ले के लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बारिश होने पर बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि कोई भी स्कूल वैन या गाड़ी इस रास्ते पर नहीं आ पाती है। बच्चों को पैदल ही कीचड़ भरे रास्ते से होकर मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है।

इसके अलावा, खराब रास्ते पर आए दिन मोहल्ले के लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़कों पर जमा गंदा पानी संक्रमण का खतरा भी बढ़ा रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि वे चाहते हैं कि यह सड़क जल्द से जल्द बनवाई जाए लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं।

चेयरमैन प्रतिनिधि का आश्वासन निकला खोखला
ज़ुबैर अहमद ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर दिनांक 24 सितम्बर 2024 को आईजीआरएस पोर्टल पर तस्वीरों के साथ शिकायत दर्ज कराई थी और सड़क बनवाने की मांग की थी। शिकायत के बाद उनके पास नगर पालिका के जेई का फोन आया। जेई ने उन्हें बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए उन्हें चेयरमैन शीला सिंह के प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा (सुरेंद्र भैया) से बात करनी होगी।

ज़ुबैर अहमद के अनुसार, उन्होंने चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा से फोन पर बात की तो उन्होंने बारिश से पहले रास्ता बनवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन, उनका यह आश्वासन महज हवा-हवाई साबित हुआ। अभी तक सड़क का कोई काम शुरू नहीं हुआ है, जिसके चलते मोहल्ले के लोग नगर क्षेत्र में रहने के बाद भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। अब देखने वाली बात होगी कि ज़ुबैर अहमद की IGRS शिकायत पर कब तक जिम्मेदार अधिकारियों के कानों पर जूं रेंगती है और वार्ड वासियों को अपनी इस बहुप्रतीक्षित समस्या का समाधान मिलता है।

रिपोर्ट – सिटीजन जर्नलिस्ट ज़ुबैर अहमद, मो0 – 8090473110
यह भी पढ़ें : Barabanki: प्यार, शादी, बच्चे और फिर किसी और से प्यार… ‘लव मैरिज’ के 9 साल बाद दो बच्चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
366
















