
बाराबंकी, यूपी।
जनपद बाराबंकी में वैवाहिक विवादों को सुलझाने के लिए पुलिस का महिला थाना और महिला परामर्श केंद्र लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप आज तीन दंपतियों को काउंसलिंग के बाद एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया।
गुरुवार, 26 जून 2025 को महिला थाना/महिला परामर्श केंद्र पर पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद से जुड़े कई मामलों में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। महिला थाना प्रभारी और परामर्शदाताओं (काउंसलरों) ने धैर्यपूर्वक दोनों पक्षों की समस्याओं को सुना। गहन काउंसलिंग के बाद, तीन अलग-अलग प्रार्थना पत्रों में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से सुलह-समझौता करा दिया गया
सुलह के बाद, सभी दंपतियों ने एक-दूसरे को विश्वास दिलाया कि वे अपने नवजीवन की शुरुआत हंसी-खुशी करेंगे और पिछली बातों को भुलाकर प्यार से रहेंगे। महिला थाना प्रभारी और काउंसलरों ने दंपतियों को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें भविष्य में विवादों से बचने तथा आपसी सामंजस्य बनाए रखने की सलाह दी।
पुलिस ने बताया कि इन दंपतियों को 15 दिन बाद फिर से बुलाया गया है, ताकि उनकी कुशल-क्षेम पूछी जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अब हंसी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह पहल पारिवारिक कलह को दूर करने और रिश्तों को बचाने में सहायक सिद्ध हो रही है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
170
















