Barabanki: लखनऊ अयोध्या हाइवे किनारे फिर सजने लगी अवैध दुकानें, हाईवे पर लगने लगा जाम, बढ़ा हादसों का खतरा; SDM से हुई शिकायत

 


बाराबंकी, यूपी।
लखनऊ-अयोध्या मार्ग किनारे आलापुर बाजार से कुरौली के बीच एक बार फिर अवैध फल-सब्जी की दुकानें सजने लगी हैं, जिससे हाईवे पर पूर्व की तरह जाम लगना शुरू हो गया है। इसे लेकर वार्ड संख्या-15 आलापुर के रहने वाले प्रेमचंद्र, इबदिम, सुभाष, सुशील, रामनाथ, जैनुद्दीन, पुनवासी, इस्माइल, शिवा रावत, परीदीन सहित कई पटरी दुकानदारों ने उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी को शिकायत पत्र देकर इन अवैध पटरी दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वे वार्ड संख्या-15 आलापुर, नवाबगंज नगर पालिका परिषद के गरीब पटरी दुकानदार, ठेले वाले, सब्जी वाले और फल बेचने वाले हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 6 महीने पहले प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया था। अतिक्रमण और सड़क जाम की समस्या को दूर करने के लिए, प्रशासन ने आलापुर में मेन रोड के बाईं तरफ हाजी मार्केट के बगल में एक बाजार स्थान आवंटित किया था।
आवंटित स्थान पर इन दुकानदारों ने नियमों का पालन करते हुए अपनी दुकानें और ठेले लगाना शुरू कर दिया था। इससे ग्राहकों को काफी सुविधा मिलने लगी थी और सड़क पर अतिक्रमण व जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल गई थी।
अवैध कब्ज़े से फिर बढ़ा जाम और दुर्घटना का खतरा
लेकिन, शिकायतकर्ताओं के अनुसार, लगभग 2 महीने पहले से कुरौली कोल्ड स्टोर से पूर्व में नियत बाजार स्थान तक क्षेत्र के आस-पास के गाँवों के रहने वाले अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त स्थान पर मेन रोड के किनारे फल और सब्जी की दुकानें तथा ठेले लगाए जा रहे हैं। इससे सड़क पर फिर से अतिक्रमण और जाम की समस्या बढ़ गई है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ गई है।

शिकायत करने वाले दुकानदारों का कहना है कि जब वे इन अज्ञात दुकानदारों से प्रशासन द्वारा नियत बाजार स्थान पर दुकान/ठेला लगाने को कहते हैं, तो वे उनकी बातों को नहीं मानते और प्रशासन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं।
शिकायत और पूर्व में हुई कार्रवाई
प्रार्थीजनों ने उपजिलाधिकारी से प्रार्थना की है कि प्रशासन द्वारा 6 महीने पूर्व निर्धारित बाजार स्थान पर इन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकानें/ठेले लगवाए जाने के संबंध में मौके की जाँच कराकर उचित और वैधानिक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई समस्या उत्पन्न न हो।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तत्कालीन उपजिलाधिकारी आर. जगत साईं ने लखनऊ-अयोध्या मार्ग किनारे आलापुर बाजार से कुरौली के मध्य सड़क पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पहल की थी। उन्होंने आलापुर में मुख्य मार्ग से हटकर गाँव के अंदर जाने वाले मार्ग के दक्षिण (जहाँ नगर पालिका का पंप हाउस और सामुदायिक शौचालय बना है), वहाँ बाजार लगाने के निर्देश दिए थे। इसके लिए बकायदा जमीन को समतल भी कराया गया था। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने तब बताया था कि आलापुर में सड़क पर बाजार के कारण लंबा जाम लगता रहता है और आलू रखने के समय (जब शीतगृह पर भीड़ होती है) समस्या और बढ़ जाती है। उन्होंने यह भी बताया था कि कुरौली में असेनी मोड़ से पल्हरी तक सड़क के दोनों ओर 15-15 मीटर की परिधि में किसी भी तरह का अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
अब देखना यह होगा कि वर्तमान प्रशासन इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है और पटरी दुकानदारों को न्याय मिल पाता है या नहीं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर रिंकू सिंह की नई ‘इनिंग’: अब बनेंगे ‘अधिकारी’, योगी सरकार ने शुरू की नियुक्ति प्रक्रिया; जानिए पूरा मामला

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!