Barabanki: आटा चक्की के पट्टे में फंसकर 14 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र में आज (गुरुवार) एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ आटा चक्की के पट्टे में फंसकर 14 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गाँव में हड़कंप मच गया और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, कुर्सी थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी कैलाश गौतम का 14 वर्षीय पुत्र शिवा आज सुबह करीब 11 बजे गाँव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर रौनाहार गाँव में मनोज यादव की आटा चक्की पर गेहूं पिसाने गया था। गेहूं पीसते समय अचानक शिवा चक्की के पट्टे में फंस गया और शाफ्ट की चपेट में आ गया। इस भयावह हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। कुर्सी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक छानबीन की। पुलिस ने मृतक शिवा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस लोमहर्षक घटना की खबर मिलते ही शिवा के परिवार में मातम छा गया है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – शादाब

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘इज्जत’ के नाम पर बहन के प्रेमी की हत्या, कोर्ट ने आजीवन कारावास और ₹25 हजार जुर्माने की सुनाई सज़ा 

यह भी पढ़ें : UP News: ‘लाइक्स’ के लिए नौचंदी मेले में महिला पुलिसकर्मियों पर अभद्र टिप्पणी कर बनाई वीडियो; अब वायरल होने के बाद आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस… VIDEO 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: तालाब में उतराता मिला शादी समारोह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप

और पढ़ें

error: Content is protected !!