Barabanki: बेलहरा के बखरिया टोला में जलभराव का तांडव, दर्जनों घर बने ‘तालाब’; ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी जिले की नगर पंचायत बेलहरा का वार्ड नंबर 3 (बखरिया टोला लाल कोठी) इन दिनों जल निकासी की बदहाल व्यवस्था के कारण नरक बना हुआ है। सिटीजन जर्नलिस्ट नीरज निगम की रिपोर्ट के अनुसार, जरा सी भी बारिश होने पर यहां दर्जनों घरों के सामने तालाब जैसी स्थिति पैदा हो जाती है, और ये पानी कई दिनों तक बारिश न होने पर भी निकलने का नाम नहीं लेता।
नई बस्ती, पुरानी समस्या: ज़िंदगी हुई दूभर
बखरिया टोला लाल कोठी में पिछले कुछ वर्षों में एक नई बस्ती का निर्माण हुआ है, जहाँ 10-12 परिवार आकर बस गए हैं। इन परिवारों के लिए जल निकासी एक बड़ी समस्या बन गई है। बस्ती के आसपास की नालियां पूरी तरह से टूटी पड़ी हैं, जिसके कारण घरों का गंदा पानी सड़कों और घरों के सामने जमा हो जाता है।
स्थानीय निवासी फारूक, मोहम्मद मुमताज, राजेश, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद फुरकान, अमरेश कुमार और अन्य बताते हैं कि जैसे ही बरसात शुरू होती है, उनके घरों के आसपास गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है और जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण जीवन दूभर हो गया है।
अधिशासी अधिकारी से लगाई गुहार, क्या मिलेगी निजात?
इस गंभीर समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने इस गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने और उन्हें इस नरकीय जीवन से मुक्ति दिलाने की मांग की है। ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी इस गुहार पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी और उन्हें जलभराव की इस गंभीर समस्या से निजात मिलेगी।
रिपोर्ट – नीरज निगम

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : Barabanki: चाइनीज मांझे से बड़ा हादसा टला, ड्यूटी से लौट रहे दो सिपाहियों ने ऐसे बचाई राहगीरों की जान… VIDEO

 

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!