Barabanki: बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 30 वर्षीय युवती की लाश, भाई ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया; युवक हिरासत में

 


बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बाग में 30 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतका के भाई ने गांव के ही एक युवक पर प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम तालपाल पुरवा मजरे धौखरिया निवासी नीरज (30) पुत्री चेतराम रावत बीते मंगलवार शाम अचानक लापता हो गई थी। बुधवार सुबह गांव के बाहर स्थित एक बाग में ग्रामीणों ने उसका शव देखा, जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मृतका के भाई मुन्नालाल ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन का गांव के ही एक व्यक्ति से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। मुन्नालाल का कहना है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग का ही नतीजा है।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर गांव के एक युवक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों से घिरे ADM अरुण कुमार सिंह, रामनगर PG कॉलेज भर्ती में बड़ा ‘खेल’, लोकायुक्त में शिकायत

यह भी पढ़ें : Barabanki: चाइनीज मांझे से बड़ा हादसा टला, ड्यूटी से लौट रहे दो सिपाहियों ने ऐसे बचाई राहगीरों की जान… VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!