
बाराबंकी, यूपी।
नगर पंचायत बेलहरा समेत आस-पास के सौ से अधिक गांवों की करीब एक लाख आबादी इन दिनों बिजली की बेतरतीब कटौती से त्रस्त है। दिन में कई बार बिजली काटी जाती है, वहीं रात में अक्सर कटौती के बाद जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नींद सोते रहते हैं, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली कटौती से परेशान होकर, नगर पंचायत के समाजसेवी मास्टर अल्ताफ हुसैन ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी (SDM) फतेहपुर को लिखित शिकायत की। इस पर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द नगर पंचायत को सरकार द्वारा निर्धारित 18 घंटे तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।
रातभर परेशान रहते हैं लोग
पिछले कुछ दिनों से आलम यह है कि जैसे ही नागरिक खाना-पीना खाकर बिस्तर पर पहुंचते हैं, बिजली काट दी जाती है। अंधेरे में बिलबिलाते लोग अपनी छतों पर या घरों के बाहर लैंप और इमरजेंसी लाइट का सहारा लेने को मजबूर हैं। नगर पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि रात में बमुश्किल तीन-चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है।
बीमारियों का खतरा और चुनावी असर
जिले में इन दिनों डेंगू, चिकनगुनिया जैसे वायरल बुखार पैर पसार रहे हैं। ऐसे में भीषण गर्मी और बिजली कटौती के बाद लोग अपनी छतों पर या घर के बाहर सोने के लिए मजबूर हो रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा और बढ़ रहा है। विद्युत विभाग की इस घोर लापरवाही का खामियाजा आने वाले चुनावों में क्षेत्रीय जनता दे सकती है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। सरकार भले ही नगरीय क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति के वादे कर रही है, वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी इन दावों को खोखला साबित करने पर तुले हुए हैं।
रिपोर्ट – नीरज निगम
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
272
















