Barabanki: जनपद न्यायाधीश, DM और SP ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, सुरक्षा व व्यवस्थाओं का लिया जायजा


बाराबंकी, यूपी।
गुरुवार को जनपद न्यायाधीश श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) श्रीमती सुधा सिंह ने पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान, जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सीजेएम ने जिला कारागार की बैरकों, जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, महिला बैरक और किशोर सदन (जिसमें 18 से 21 आयु वर्ग के किशोर रखे जाते हैं) की सघनता से जाँच की।
इसके साथ ही, उन्होंने कारागार परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी गहनता से अवलोकन किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बंदियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना।
जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित हों और बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक कुंदन कुमार, जेलर जे.पी. तिवारी, डिप्टी जेलर मनीष कुमार सहित अन्य कारागार कर्मी और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Lucknow: गोमतीनगर थाने के बाहर लिव-इन पार्टनर में जमकर मारपीट, युवक ने युवती को घसीटा; वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई FIR

यह भी पढ़ें : Barabanki: DM के निर्देश पर भू-माफियाओं पर गिरी गाज, 22 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर; पूर्व में ‘मैक्स इन्फ्रा’ की भी 48 बीघा अवैध प्लाटिंग हो चुकी हैं ध्वस्त… VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!