Barabanki: बाग के विवाद में दबंगों ने परिवार पर की फायरिंग, गोली पिलर में धंसी; घटना से गांव में दहशत, जांच में जुटी पुलिस 

 


बाराबंकी, यूपी।
जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के रीवा चपरी मजरे लालपुर गाँव में मंगलवार देर शाम बाग के एक पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली घर के पिलर पर जा लगी, जिससे परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। परिवार वालों की चीख-पुकार सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
लालपुर गाँव के निवासी वीरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके गाँव के ही छत्रपाल यादव, छोटू, अंकित और सुरेंद्र के साथ उनका एक बाग को लेकर विवाद चल रहा है, जो फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। वीरेंद्र के मुताबिक, मंगलवार की सुबह भी इन विपक्षी व्यक्तियों ने उनके घर का घेराव किया था।
पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एक दरोगा और एक सिपाही मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई थी।
शाम को फिर पहुंचे आरोपी, की फायरिंग
शाम करीब आठ बजे, छत्रपाल यादव, संदीप सिंह और शशि सिंह सहित अन्य आरोपी एक बार फिर वीरेंद्र के घर पहुंचे और अचानक उन पर फायरिंग कर दी। वीरेंद्र ने बताया कि गोली सीधे उनके घर के सामने लगे पिलर में जा लगी। जब उन्होंने शोर मचाया और आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे, तो आरोपी मौके से भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। देर रात, सीओ फतेहपुर जगत राम कनौजिया ने भी घटना स्थल का दौरा किया और लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़ें : UP News: बॉयफ्रेंड के साथ OYO होटल में ठहरी थी पत्नी, पुलिस लेकर पहुंच गया पति; हंगामा देख छत से कूदी महिला… VIDEO 

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

यह भी पढ़ें : UP News: बुलंदशहर में दोस्त को पिस्टल और वर्दी देना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, एसपी ने ‘लाइन हाजिर’ कर बैठा दी ‘जांच’, जाने क्यों?… VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!