UP News: बुलंदशहर में दोस्त को पिस्टल और वर्दी देना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, एसपी ने ‘लाइन हाजिर’ कर बैठा दी ‘जांच’, जाने क्यों?… VIDEO


बुलंदशहर, यूपी।
बुलंदशहर में एक पुलिस इंस्पेक्टर को अपनी टोपी और सरकारी पिस्टल दोस्त को देकर सोशल मीडिया के लिए रील बनवाना बहुत महंगा पड़ गया। यह रील वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
यह मामला बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाने का है। जहांगीरपुर के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सैनी पर वर्दी की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर सैनी ने अपने किसी दोस्त को अपनी सरकारी टोपी और पिस्टल दे दी थी, जिसके साथ उनके दोस्त ने कुछ सेकंड की एक रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। रील में, दोस्त को पुलिस की वर्दी और पिस्टल के साथ देखकर कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और इसे पुलिस विभाग की छवि खराब करने वाला बताया।
इस घटना से पुलिस विभाग की गरिमा को ठेस पहुंची है। पुलिस कप्तान ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और वर्दी की मर्यादा भंग करने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सैनी को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि इंस्पेक्टर सैनी ने ऐसा क्यों किया और क्या उन्होंने विभाग के नियमों का उल्लंघन किया है।
इस तरह के मामलों में, पुलिस विभाग आमतौर पर सख्त कार्रवाई करता है। पुलिस अधिनियम, 1861 की धारा 23 के अनुसार, प्रत्येक पुलिस अधिकारी का कर्तव्य है कि वह अपनी वर्दी और सरकारी संपत्ति की रक्षा करे और उसे किसी भी तरह के दुरुपयोग से बचाए। वर्दी पुलिस बल का प्रतीक है और इसे सम्मान के साथ पहना जाना चाहिए।
हाल के वर्षों में, कई पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर वर्दी का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित या लाइन हाजिर किया गया है। कुछ मामलों में, पुलिसकर्मियों को वर्दी में रील बनाते या ऐसे वीडियो अपलोड करते हुए पाया गया है जो पुलिस विभाग की छवि को खराब करते हैं। दिल्ली पुलिस ने तो इस साल मई में अपने सभी डीसीपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि उनके नियंत्रण वाले पुलिस कर्मी वर्दी में वीडियो और रील न बनाएं, और इसे “वर्दी का दुरुपयोग” बताया था।
यह घटना एक बार फिर पुलिस विभाग को अपनी छवि और वर्दी की गरिमा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता को दर्शाती है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘रंगीले प्रधान’ की शर्मनाक करतूत, महिला केयरटेकर से मानदेय के बदले ‘शारीरिक संबंध’ की मांग; पीड़िता ने डीएम से मांगा इंसाफ

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

यह भी पढ़ें : UP News: कानपुर में गहराया DM और CMO के बीच विवाद! ‘वायरल ऑडियो’ पर मीटिंग से निकाले गए CMO, भड़के CMO ने बताया करोड़ों के भुगतान का ‘षड्यंत्र’

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!