Barabanki: ‘रंगीले प्रधान’ की शर्मनाक करतूत, महिला केयरटेकर से मानदेय के बदले ‘शारीरिक संबंध’ की मांग; पीड़िता ने डीएम से मांगा इंसाफ

 


बाराबंकी-यूपी।
एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामराज्य की स्थापना और सुशासन का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ जनप्रतिनिधि अपनी ओछी और संकीर्ण मानसिकता से इन प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। ताजा मामला बाराबंकी जिले से सामने आया है, जहाँ एक ग्राम प्रधान पर महिला केयरटेकर ने मानदेय के भुगतान के बदले यौन शोषण के लिए दबाव बनाने का संगीन आरोप लगाया है। महिला ने जिला अधिकारी (DM) से शपथ पत्र लगाकर शिकायत की है और अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद के खंड विकास दरियाबाद के ग्राम मुरारपुर में सामुदायिक शौचालय की महिला केयरटेकर ने सहायक विकास अधिकारी (ADO) पंचायत अनिल कुमार से ग्राम प्रधान रामसरन वर्मा के खिलाफ गंभीर शिकायत की थी। महिला ने आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान उस पर यौन शोषण के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं।
महिला केयरटेकर का कहना है कि उसका नौ महीने का मानदेय, जो कि लगभग 54 हजार रुपए, बकाया है। ग्राम पंचायत अधिकारी महिमा सिंह ने इस मानदेय को स्वीकृत करते हुए ग्राम प्रधान की स्वीकृति के लिए अग्रसारित किया था। महिला के आरोपों के मुताबिक, जब वह मानदेय भुगतान के लिए कई बार प्रधान रामसरन वर्मा के पास गई, तो वह उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालते हुए, उसके बाद ही भुगतान की स्वीकृति देने की शर्मनाक बात करते रहे।
महिला ने बताया कि जब ब्लॉक स्तर पर कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया, तो उसने हिम्मत करके जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी से भेंट की। उसने डीएम को शपथ पत्र देकर ग्राम प्रधान की करतूत की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
इस मामले में एडीओ पंचायत अनिल कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और उनके कहने पर ग्राम प्रधान ने भुगतान कर देने का आश्वासन दिया है। हालांकि, उन्होंने प्रधान की अवांछित मांग पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिससे जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ऐसे मामलों में लीपापोती की आशंका बढ़ जाती है।
वहीं, जब मीडियाकर्मी ने ग्राम प्रधान रामसरन वर्मा से इस संबंध में बात की, तो प्रधान उखड़ गए और धमकी भरे लहजे में कहने लगे कि “मीडिया से क्या मतलब, मै चाहे ये करूं मै चाहे वो करूं मै प्रधान मेरी मर्जी।”
दूसरी ओर, खंड विकास अधिकारी (BDO) दरियाबाद श्रीमती मोनिका पाठक ने पूछने पर बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जानकारी होने पर उचित और ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने महिला कर्मियों की सुरक्षा और जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद / सद्दाम

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 23 साल की मॉडल ‘शीतल’ की बेरहमी से हत्या, नहर में मिला शव; मरने से पहले बहन को बताई BF की ये करतूत

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

यह भी पढ़ें :  Barabanki: नाटकीय ढंग से देर रात घर से गायब हुई 23 वर्षीय युवती, प्रेमी पर भगा ले जाने का आरोप; तलाश में जुटी पुलिस

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!