करैत सांप के साथ मजाक पड़ा भारी, जीभ पर काटने से शख्स ICU में; दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो वायरल

 


अमरोहा- यूपी।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के हैवतपुर गोसाई गांव में एक बेहद चौंकाने वाली और खतरनाक घटना सामने आई है। यहाँ एक शख्स को भारत के सबसे ज़हरीले साँपों में से एक, कॉमन करैत (Common Krait), के साथ मज़ाक करना भारी पड़ गया। सांप के जीभ पर काटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और फिलहाल अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस पूरी घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को जितेंद्र उर्फ जीतू, जो पेशे से विद्युत विभाग में प्राइवेट लाइनमैन हैं, ने एक कॉमन करैत सांप को पकड़ लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेंद्र सांप के साथ खतरनाक तरीके से खेल रहे थे। वह कभी सांप को अपने गले में लपेटते, तो कभी उसका मुंह पकड़कर उसे अपनी जीभ से छूने की कोशिश करते। इसी दौरान, करैत सांप ने मौका पाते ही उनकी जीभ पर काट लिया।
सांप के काटने के तुरंत बाद जितेंद्र की हालत तेज़ी से बिगड़ने लगी। उन्हें तत्काल गजरौला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जितेंद्र फिलहाल आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह घटना लोगों के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि वन्यजीवों, खासकर ज़हरीले साँपों के साथ छेड़छाड़ या मज़ाक करना जानलेवा साबित हो सकता है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : UP News: कानपुर में गहराया DM और CMO के बीच विवाद! ‘वायरल ऑडियो’ पर मीटिंग से निकाले गए CMO, भड़के CMO ने बताया करोड़ों के भुगतान का ‘षड्यंत्र’ 

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

यह भी पढ़ें : UP News: अयोध्या में राम की पैड़ी पर अश्लील गानों पर डांस और रील बनाने से संत समाज आक्रोशित, कार्रवाई की मांग… VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!