Barabanki: नगर कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, पहले नाम पूछा फिर बदमाशों ने युवक को मारी गोली; घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुटी

 


बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली इलाके के असेनी क्षेत्र में रविवार की शाम करीब 7:30 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ अज्ञात बदमाशों ने नगर कोतवाली के ही आवास विकास कॉलोनी निवासी अंशुमान पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया। तमंचे से निकली गोली सीधे अंशुमान के बाएं हाथ में जा धंसी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस पेट्रोलिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल अंशुमान ने तुरंत अपने दोस्त को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही दोस्त मौके पर पहुंचा और अंशुमान को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, अंशुमान की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें गोली लगने से गहरा जख्म हुआ है।
गोली मारने से पहले पूछा नाम, पुलिस हरकत में
अंशुमान ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने गोली चलाने से पहले उनका नाम पूछा और फिर बिना किसी स्पष्ट कारण के गोली चला दी। इस तरह की वारदात ने स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएँ बदमाशों के बुलंद हौसलों को दर्शाती हैं।
कोतवाल ने टीमों का किया गठन, जल्द खुलासे का दावा
इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। एसपी बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस हर पहलू से गहनता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है। नगर कोतवाल रामकिशन राणा ने आश्वस्त किया है कि पुलिस जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करेगी और उन्हें कानून के दायरे में लाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ा दी है, खासकर शहरी इलाकों में। पुलिस के सामने अब जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और जनता में विश्वास बहाल करने की चुनौती है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘खाकी’ पर संगीन आरोप: ‘पचास हजार में बिकता है थाना!’, पुलिस-लेखपाल की मिलीभगत से गरीब की जमीन पर कब्ज़े का प्रयास; CM से न्याय की गुहार

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

यह भी पढ़ें : योगी के नेतृत्व में अयोध्या बनी वैश्विक पर्यटन की नई राजधानी: ₹9375.46 लाख की लागत से बन रहा अत्याधुनिक VVIP गेस्ट हाउस, PM-CM तक के रहने के लिए होंगी विशेष सुविधाएं

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!