
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले के थाना दरियाबाद क्षेत्र के फूटहागंज गाँव में रविवार को खेत में मेंथा टंकी के पास बैठे एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान खेत में मेंथा की टंकी पर बैठकर आग की झोंकई कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई।
परिजनों ने आनन-फानन में किसान को एक निजी अस्पताल पहुँचाया, लेकिन वहाँ से हालत गंभीर बताकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) टिकैतनगर रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, सीएचसी पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस पर देरी से पहुँचने का आरोप, परिजनों में दिखी नाराजगी
सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय ने दोपहर करीब एक बजे इस घटना की सूचना दरियाबाद पुलिस को दी। हालांकि, परिजनों और ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी नाराजगी दिखी कि पुलिस सूचना देने के लगभग तीन घंटे बाद, यानी करीब चार बजे, मौके पर पहुँची। इस दौरान किसान का शव सीएचसी में ही पड़ा रहा, जिससे परिजनों का इंतजार बढ़ गया।
टिकैतनगर कोतवाल रत्नेश पांडेय और दरियाबाद कोतवाल सोनकर ने सीएचसी पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मौत को प्राकृतिक माना है।
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार, पुलिस जांच जारी
परिजनों ने मृतक किसान की मौत को लेकर किसी पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया, जिसके चलते उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके परिणामस्वरूप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा।
कोतवाल दरियाबाद का कहना है कि किसान मेंथा की टंकी में आग झोंक रहे थे, तभी उनकी तबीयत खराब हो गई। जब तक परिजन उन्हें सीएचसी लाए, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। फिलहाल, पुलिस इस मामले में औपचारिक जांच कर रही है।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें : गजब! बदायूं में रिश्ते हुए शर्मसार: नकदी और गहने लेकर भांजे संग मामी फरार, मामा ने पुलिस से मांगी इंसाफ की गुहार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
475
















