
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले की टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंसारा में दबंग प्रधान प्रतिनिधि द्वारा महिला पंचायत सहायक को मां-बहन की गालियां देेने व धमकाने के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। घटना से नाराज़ ब्लॉक के दर्जनों पंचायत सहायकों ने एकजुट होकर टिकैतनगर थाने का रुख किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला शुरुआत में पंचायत भवन की चाबी से शुरू हुआ था, लेकिन अब यह प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई, पंचायत व्यवस्था में अनुचित दखल और महिला पंचायत सहायक के उत्पीड़न का एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। पंचायत सहायक रीना धीमान ने जो गंभीर आरोप लगाए हैं, वे सीधे तौर पर पंचायत व्यवस्था की पारदर्शिता और कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
दबंगई, धमकी और पंचायत फंड में गड़बड़ी का आरोप
रीना धीमान का आरोप है कि ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि राजेश यादव पंचायत के भुगतान अपने मनमर्जी से कराना चाहते हैं। इसके लिए वे लगातार रीना पर दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं, वह पंचायत भवन में रखा कंप्यूटर और अन्य सामग्री भी अपने घर ले जाते हैं, जिससे पंचायत का स्वतंत्र कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
पीड़िता के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब आठ बजे राजेश यादव ने रीना से फोन पर पंचायत भवन की चाबी मांगी। रीना के इनकार करने पर, राजेश यादव ने रीना के पति को फोन कर माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। रीना धीमान का कहना है कि यह सब एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा लग रहा है, ताकि पंचायत सहायक डर के मारे चुप हो जाए और सारा नियंत्रण प्रधान पक्ष के हाथ में चला जाए।
सबसे गंभीर आरोप यह है कि पंचायत खातों से फर्जी भुगतान कराने की कोशिश भी सामने आई है। रीना का कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि किसी बाहरी व्यक्ति की मदद से पंचायत के फंड में गड़बड़ी करना चाहते थे। इस पूरे मामले से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अपशब्द और धमकी भरी बातें साफ सुनी जा सकती हैं।
पंचायत सहायक एकजुट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रविवार को रीना धीमान के समर्थन में ब्लॉक के सभी पंचायत सहायकों ने अभूतपूर्व एकजुटता दिखाई। दृग पाल, संदीप कुमार, ललित कुमार, सरल रावत, सियालली, संगीता, पूजा गुप्ता, जय भारती, शैली शर्मा, साधना मौर्या, अंकित, ललित राम समेत कई पंचायत सहायक टिकैतनगर थाने पहुँचे और आरोपी राजेश यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पंचायत सहायकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि पंचायतों में काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षा और सम्मान की नितांत आवश्यकता है। अगर इस तरह किसी महिला कर्मचारी को धमकाया जाएगा और उसके कामकाज में हस्तक्षेप किया जाएगा तो पंचायत व्यवस्था कभी भी मजबूत नहीं हो सकेगी।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी रत्नेश पांडेय ने बताया कि पीड़िता रीना धीमान की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता से जांच जारी है और साक्ष्य के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
684
















