
बाराबंकी-यूपी।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम धरौली में शनिवार की सुबह सागौन के बाग में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान ग्राम बांसा निवासी सूरज रावत पुत्र रामनरेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बांसा निवासी 45 वर्षीय सूरजलाल रावत ने रंजीत रावत, मुकेश रावत और मुन्ना के साथ मिलकर भूलीगंज निवासी हरिनाम वर्मा की आम की बाग की फसल खरीदी थी। शुक्रवार की देर शाम सूरज रावत खाना खाने के बाद बाग की रखवाली करने वाले रामसरन के लिए खाना लेकर घर से निकले थे। शनिवार की सुबह उनका शव आम की बाग से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित बड़ागांव निवासी अवधेश मौर्य की सागौन की बाग में फांसी से लटका मिला।
धरौली के प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत राव ने तत्काल मसौली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
ग्रामीणों को हत्या की आशंका, शरीर पर चोट के निशान
यह मामला अब और भी उलझ गया है क्योंकि ग्रामीणों के बीच मृतक की मौत को लेकर तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है। सबसे बड़ी बात यह है कि मृतक सूरज रावत एक हाथ से दिव्यांग थे। ऐसे में ग्रामीणों को यह बात हजम नहीं हो रही कि एक दिव्यांग व्यक्ति सागौन के ऊंचे पेड़ से खुद फांसी कैसे लगा सकता है।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि मृतक के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान थे और उनके दिव्यांग हाथ से खून निकल रहा था, जो किसी संघर्ष की ओर इशारा कर रहा है। इन गंभीर तथ्यों के सामने आने के बाद ग्रामीणों के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा और उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
527
















