Barabanki: मुख्यमंत्री के निर्देशों की अवहेलना: सिरौलीगौसपुर तहसील में खतौनी काउंटर से कर्मचारी नदारद, जनता परेशान


बाराबंकी-यूपी।
जनपद बाराबंकी की तहसील सिरौलीगौसपुर में एक बार फिर सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति का मामला सामने आया है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामला तहसील परिसर में स्थित खतौनी काउंटर कार्यालय का है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार, दिनांक 13 जून 2025 को सुबह 9 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक खतौनी काउंटर कार्यालय से संबंधित कर्मचारी नदारद पाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी खतौनी संबंधित कार्यों के लिए बाहर खड़े इंतजार करते रहे, लेकिन काउंटर पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था।
यह स्थिति तब है जब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी सुबह 9 बजे से 6 बजे तक अपने कार्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों और परेशानियों का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री का यह निर्देश शासकीय कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है।
अब देखना यह होगा कि इस खबर के प्रसारित होने के बाद जिला प्रशासन और संबंधित विभाग इस प्रकरण पर क्या कार्यवाही करते हैं और क्या लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया जाता है, जिससे भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो और जनता को सहूलियत मिल सके।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ला

यह भी पढ़ें : यूपी में पुलिस की शर्मनाक लापरवाही: बिना नंबर प्लेट की बाइक का ‘पायलट’ बना जेल जा रहा अपराधी, पीछे बैठे पुलिसकर्मी – वायरल वीडियो ने मचाया भूचाल

यह भी पढ़ें :  Barabanki: एक ही परिवार के दो भाइयों का राजकीय आईटीआई में शिक्षक पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!